अहिंसक तरीके या बिना बल प्रयोग के चोरी होने पर नहीं मिलेगा बीमा क्लेम
अहिंसक तरीके या बिना बल प्रयोग के चोरी होने पर नहीं मिलेगा बीमा क्लेम
Share:

नई दिल्ली: अगर आपने आपने घर की सुरक्षा के लिए जनरल बीमे के तहत कोई हॉउस होल्ड पॉलिसी ले रखी है तो इस मुगालते में मत रहना कि यदि घर में कोई चोरी की वारदात हो गई तो उसका बीमा क्लेम मिल जाएगा. यदि आपके घर में बिना हिंसा या बिना बल प्रयोग के चोरी हुई है तो आपको कोई बीमा क्लेम नहीं मिलेगा. यह फैसला न्यायमूर्ति राव ने 2004 के उच्चतम न्यायालय के फैसले का हवाला देते हुए दिया|

यदि आपके घर से अहिंसक तरीके और बिना बलपूर्वक चोरी होती है, तो आपको बीमा कंपनी से हर्जाना नहीं मिलेगा.यानी अगर कोई 'रहम दिल चोर' आपके घर से सामान चुरा ले गया है और घर का कोई व्‍यक्‍ित उसकी हिंसा का शिकार नहीं हुआ है, तो इंश्‍योरंस के लिए क्‍लेम नहीं किया जा सकेगा|

न्यायमूर्ति राव ने 2004 के उच्चतम न्यायालय के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि बिना हिंसा और बल के हुई चोरी में बीमा कंपनी के खिलाफ क्षतिपूर्ति का दावा नहीं किया जा सकता है. बीमा कंपनी की पॉलिसी की शर्तों में ही यह बात कही गई है.

न्यायमूर्ति ने कहा आम भाषा में 'बर्ग्लरी',चोरी ही है.हालाँकि इससे पहले बल और हिंसा लगा होता है. यदि वारदात में हिंसा या बल प्रयोग नहीं हुआ है, तो बीमित व्यक्ति‍ क्लेम के लिए दावा नहीं कर सकता. कोर्ट ने यह फैसला ओडीशा पीएसयू के एक मामले में शीर्ष अदालत में दिया, जिसमें पीएसयू ने 34.40 लाख हर्जाना का दावा किया था .

पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (पीएसयू) ओडीशा औद्योगिक संवर्धन और निवेश निगम ने जोसना कास्टिंग सेंटर ओडीशा प्राइवेट लिमिटेड को 40.74 लाख का अग्रिम ऋण दिया था . पैसा नहीं चुकाने पर पीएसयू ने निजी कंपनी की संपत्ति जब्त कर ली थी.

पीएसयू ने 1996 में न्यू इंडिया इंश्‍योरेंस कंपनी से हाउस ब्रेकिंग पॉलिसी और बर्ग्लरी के लिए 46 लाख रुपए का हर्जाना मांगा. इसके बाद पीएसयू ने जनवरी 1997 में जब्त संपत्ति की बोली लगाई और पता चला कि कंपनी के परिसर से मशीन के कुछ पार्ट गायब हैं. इसके बाद चोरी की एफआईआर दर्ज की गई

.पीएसयू ने बीमा कंपनी पर 34.40 लाख के हर्जाने का दावा किया. इसे बर्ग्लरी और हाउसब्रेकिंग पॉलिसी के तहत किया गया. बीमा कंपनी ने क्षतिपूर्ति करने से इंकार कर दिया. कहा गया कि यह चोरी बीमा पॉलिसी के दायरे में नहीं आती है. कंपनी के परिसर में किसी भी तरह की तोड़फोड़ नहीं हुई है.

दिल्ली : शादी में गया था परिवार, चोर कर गये हाथ साफ

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -