गठबंधन में नहीं है सीटों को लेकर मतभेद - शरद यादव
गठबंधन में नहीं है सीटों को लेकर मतभेद - शरद यादव
Share:

पटना। बिहार में चुनावी समर को लेकर सभी दल अपनी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। ऐसे में जहां नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं वहीं पार्टियों में नेताओं के बीच आपसी मतभेद उभरकर सामने आ रहे हैं। इस बीच कुछ नेता ऐसे भी हैं जो पार्टी के बीच उपजे अंर्तकलह की बात से इंकार कर रहे हैं। ऐसे ही नेताओं में शरद यादव भी सामने आए हैं। हाल ही में जेडीयू के अध्यक्ष शरद यादव ने कहा है कि जनता परिवार के महागठबंधन में किसी तरह का मतभेद नहीं हैं। यहां सीटों को लेकर भी कोई मनमुटाव नहीं है। इस दौरान उन्होंने सभी बातों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि नीतिश के प्रचार प्रसार से आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी उपेक्षित नहीं हैं।

लालू का महत्व अलग है और पार्टी में उनका अनुभव काम आएगा। यही नहीं जनता परिवार में किसी तरह का विवाद नहीं है। हाल ही में शरद और नीतिश के बीच अतिथिशाला में चर्चा हुई। माना जा रहा है कि इस चर्चा में विधानसभा की रणनीति पर मंथन हुआ है। मामले को लेकर शरद ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सीटों के बंटवारे पर कोई बात नहीं हुई लेकिन सीटों का बंटवारा हो जाएगा और उसमें कोई मतभेद नहीं रहेगा। उन्होंने टमटम द्वारा प्रचार किए जाने का समर्थन भी किया। यह सुझाव लालू प्रसाद यादव ने दिया था। 

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -