FIFA अध्यक्ष बनने की कोई चाह नहीं : पेले

कोलकाता : मशहूर और दिग्गज फुटबाल खिलाडी पेले ने आज यानि कि सोमवार को कहा कि उनकी फीफा अध्यक्ष बनने की कोई इच्छा नहीं है। दिग्गज पेले ने हालांकि भ्रष्टाचार के अरोपों से घिरे फुटबाल के शीर्ष संगठन से जुड़े सवालों का कोई जवाब नहीं दिया। पेले ने इस बार को साफ़ कर दिया की फीफा में भ्रष्टाचार से जुड़े सवाल न किए जाएं। 

पेले ने मिडिया से कहा, "नहीं, मेरा फीफा अध्यक्ष बनने का कोई इरादा नहीं है।" पेले ने कहा कि बीते 10 साल में जितने भी फुटबाल खिलाड़ियों ने इस खेल की शोभा बढ़ाई है, उनमें लियोनेल मेसी श्रेष्ठ हैं। पेले ने हालांकि पूर्व दिग्गजों की मेसी से तुलना से इंकार कर दिया।

पेले ने कहा कि "आज की तारीख में भी कई महान खिलाड़ी हैं लेकिन उनकी शैली में अंतर है। मेसी और क्रिस्टयानो रोनाल्डो के खेल में अंतर है और उसी तरह पूर्व के महान खिलाड़ियों और मेसी तथा रोनाल्डो के बीच अंतर है, लिहाजा इनकी तुलना ठीक नहीं।"

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -