नहीं हुआ ब्याज दरों में कोई बदलाव
नहीं हुआ ब्याज दरों में कोई बदलाव
Share:

नई दिल्ली : अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की हाल ही में हुई बैठक के दौरान ब्याज दरों में किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं किए जाने का फैसला सामने आया है. इस दौरान ही यह बात सामने आई है कि अमेरिका में ब्याज दरों को 0.25 से 0.50 प्रतिशत पर स्थिर रख गया है. मामले में फेड का यह बयान सामने आया है कि महंगाई दर को अभी भी 2 फीसदी के अनुमान से दूर देखा जा रहा है, जबकि साथ ही बयान में यह भी कहा गया है कि मैन्यूफैक्चरिंग और हाउसिंग सेक्टर में अभी और भी मजबूती लाए जाने की जरुरत बनी हुई है.

ब्याज दरों को ना बढ़ाने के फैसले पर फ़ेडरल ने कहा है कि अभी भी वैश्विक अर्थव्यवस्था में कमजोरी का रुख बना हुआ है जिस कारण इसे नहीं बढ़ाया जा सकता है.

गौरतलब है कि पिछले वर्ष में दिसम्बर माह के दौरान ही फेड के द्वारा ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी. इसके बाद में करीब तीन बार बैठक हो चुकी है लेकिन ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अब विश्लेषकों का यह कहना है कि जून महीने में होने वाली बैठक के दौरान ब्याज दरों में बढ़ोतरी हो सकती है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -