यूपी में नीतीश के प्रचार की होगी बहार
यूपी में नीतीश के प्रचार की होगी बहार
Share:

पटना : हालांकि आगामी समय में विधानसभा के चुनाव उत्तरप्रदेश में होने हैं मगर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य का दौरा करेंगे। जी हां, दरअसल बिहार के महागठबंधन के प्रमुख नेता नीतीश कुमार इन दिनों उनकी निश्चय यात्रा में लगे हैं। ऐसे में वे उत्तरप्रदेश में होने वाले चुनावी प्रचार के लिए मौजूद नहीं हो सकेंगे लेकिन निश्चय यात्रा से समय निकालने के बाद वे यूपी चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे।

इस मामले में जनता दल यूनाइटेड के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार दिसंबर में बुंदेलखंड और अवध के क्षेत्र में होने वाली चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। दरअसल जेडीयू और आरएलडी दोनों ही यूपी चुनाव में एक साथ आ सकते हैं मगर सपा के साथ महागठबंधन होगा या नहीं यह अभी तक तय नहीं है।

गौरतलब है जनता दल यूनाईटेड द्वारा प्रयास किया गया कि उत्तरप्रदेश में आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार की ही तरह धर्मनिरपेक्ष दल का महागठबंधन बना लिया जाए। इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने चुनावी मैदान में सामने आने की घोषणा भी की है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -