विनय तिवारी को क्वरांटीन करने से नाराज हुए सीएम नीतीश, कहा- 'ठीक नहीं है...'
विनय तिवारी को क्वरांटीन करने से नाराज हुए सीएम नीतीश, कहा- 'ठीक नहीं है...'
Share:

बॉलीवुड में इन दिनों सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस को लेकर एक के बाद एक परत खुल रही है. इस समय इस केस की गुत्थी सुलझाने मुंबई गई बिहार पुलिस के साथ हो रहे भेदभाव को लेकर चर्चाएं तेज हैं. इसी बीच राजीनीति भी हो रही है. जी दरअसल BMC द्वारा बिहार के आईपीएस विनय तिवारी को मुंबई पहुंचते ही क्‍वारंटीन किया गया. अब इसी बात को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने नाराजगी जताई है. हाल ही में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, 'हमारे सरकार की तरफ से पूरी सूचना दी है गई है और हम खुद भी बात करेंगे.'

इसी के साथ नीतीश ने कहा कि 'उनके (SP विनय तिवारी) साथ जो कुछ हुआ है वो ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि ये पॉलिटिकल बात नहीं है. ये तो सीधे कानूनी जिम्मेवारी है और वो जिम्मेवारी हम निभायेंगे.' केवल इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने यह तक कहा कि, 'हमारे डीजीपी इस पर आगे बात करेंगे.' आप सभी जानते ही होंगे कि सुशांत मामले की जांच करने के लिए मुंबई गए पटना के सिटी एसपी (सेंट्रल) विनय तिवारी काे मुंबई में क्‍वारंटीन किया है.

जी दरअसल मुंबई में जब वह पहुंचे तो उन्हें काेराेना का बहाना लगाकर क्‍वारंटीन किया गया है जिससे सुशांत के फैंस नाराज हैं. वहीँ बिहार पुलिस भी इसे सही नहीं मान रही है. आपको हम यह भी बता दें कि मुंबई एयरपाेर्ट से निकलने के बाद उन्हाेंने मीडिया से बातचीत भी की. इस दौरान डीजीपी गुप्तेशवर पांडेय ने बताया कि 'उन्हें भी सूचना मिली है कि सिटी एसपी काे मुंबई में क्‍वारंटीन कर दिया गया है. आज यानी साेमवार काे इस बारे में वह महाराष्ट्र के डीजीपी से बात करेंगे.'

सिमी गरेवाल ने दिया हिंट- 'इस तरह से सुलझेगी सुशांत मामले की गुत्थी

'इंस्टग्राम पर दोबारा लौटे करण जौहर

पूजा और पंडित के नाम पर सुशांत के अकॉउंट से 5 बार निकाले गए पैसे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -