1.50 लाख किमी कर दी जाएगी राजमार्गों की लम्बाई : गडकरी
1.50 लाख किमी कर दी जाएगी राजमार्गों की लम्बाई : गडकरी
Share:

नई दिल्ली : सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में यह कहा है कि "जल्द ही उन्हें यूरो 6 मानक अपना लेना चाहिए." लेकिन गडकरी ने यह निर्देश भी उस समय दिया है जबकि हाल ही में वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने सरकार से यूरो 5 और यूरो 6 को पूरा करने के लिए उचित समय की मांग की है. सियाम ने इसके साथ ही यह भी कहा है कि यदि प्राप्त समय नहीं दिया जाता है तो इससे नई प्रोद्योगिकी के वाहनों का बिना पुष्टि किये जाने पर भी सड़क पर आने का खतरा है. जबकि इस मामले में नितिन गडकरी ने कहा है कि "एक तरफ जहाँ वाहन निर्माता समय की मांग कर रहे है वहीँ दूसरी तरफ प्रदूषण एक बहुत बड़ी समस्या के रूप में सामने आ रहा है, और हम इसे ज्यादा देर तक टाल भी नहीं सकते है. हमें यूरो 5 को यही छोड़ यूरो 6 की ओर बढ़ जाना चाहिए."

इसके साथ ही गडकरी का यह भी कहना है कि हमारी यह कोशिश बनी हुई है कि इस साल के अंत तक राजमार्गों की लम्बाई को 50,000 किलोमीटर तक बढ़ा दिया जाये और इसे 1.50 लाख किलोमीटर कर दिया जाये. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि आने वाले 2 सालों में 10000 किलोमीटर राजमार्ग को चोडा करके 2 से 4 लेन कर दिया जायेगा. गडकरी ने कहा है कि सरकार का यहीं मकसद है कि देश के बुनियादी ढांचे की तस्वीर बिलकुल बदल जाये.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -