गडकरी का नया दावा- 3 महीने में 80% तक साफ़ हो जाएगी गंगा
गडकरी का नया दावा- 3 महीने में 80% तक साफ़ हो जाएगी गंगा
Share:

नई दिल्ली. केंद्रीय सरकार के मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में क्लीन गंगा मिशन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. नितिन गडकरी ने कहा है कि, 'अगले तीन महीनों में गंगा 80 प्रतिशत तक साफ हो जाएगी. ' इतना ही नहीं उन्होंने आगे ये भी कहा कि साल 2020 के मार्च महीने तक गंगा पूरी तरह साफ हो जाएगी.

सोमवार को गडकरी ने नई दिल्ली में हुए नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत दिल्ली में यमुना की सफाई के लिए 11 प्रोजेक्ट की नींव रखीं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नितिन गडकरी के पहले जल संसाधन मंत्री रहीं उमा भारती ने साल 2018 को गंगा की सफाई के लिए डेडलाइन रखा था, लेकिन फिर काम ढंग कानहीं हो पाया था जिसके कारण नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने इसे इस साल वापस ले लिया. उस दौरान ट्रिब्यून ने ये भी कहा था कि, 'हरिद्वार और उन्नाव के बीच जहां भी गंगा है, वहां का पानी न पीने लायक है, न नहाने.'

सिर्फ इतना ही नहीं केंद्रीय सरकार साल 2019 से पहले यमुना की सफाई करने का लक्ष्य लेकर भी चल रही है. सरकार ने संसद की एक समिति को यह भी बताया था कि, 'गंगा की सफाई से जुड़े नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत परियोजनाओं को पूरा करने की समय सीमा दिसंबर 2021 तक रखी गई है.' सूत्रों की माने तो गडकरी ने अब साल 2020 तक ये लक्ष्य हासिल करने को लेकर अपना आत्मविश्वास जताया है. सुनने में आया है कि गंगा की सफाई के लिए लगभग 26,000 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं. इस बारे में नितिन गडकरी ने कहा, 'नमामि गंगा कार्यक्रम शुरू होते ही यमुना जैसी गंगा की सहायक नदियों की सफाई का लक्ष्य रखा गया था. इन प्रोजेक्ट्स की मदद से यमुना में सीवेज का गंदा पानी जाने से रोका जा सकेगा.'

कभी पेट्रोल पंप पर काम करते थे धीरूभाई अंबानी, इस तरह बने करोड़पति

आज हुआ था देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली का जन्म, जानिए उनके बारे में ख़ास बातें

तीन दिवसीय यात्रा के लिए भारत आए भूटान पीएम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -