करण मेहरा ने कहा झूठ! निशा रावल बोलीं- 'मुझे एलुमनी नहीं चाहिए लेकिन..'
करण मेहरा ने कहा झूठ! निशा रावल बोलीं- 'मुझे एलुमनी नहीं चाहिए लेकिन..'
Share:

बीते दिनों अपने पति पर आरोप लगाने वाली निशा रावल इन दिनों चर्चाओं में हैं। निशा ने करण मेहरा पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे, केवल यही नहीं बल्कि उन्होंने करण पर एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर रखने का दावा भी किया था। इसी के तहत निशा ने अपने पति के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई थी। यह सब होने के बाद करण को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और अब हाल ही में निशा ने इस केस के बारे में बात की है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by  (@missnisharawal)

आपको बता दें कि करण ने इस केस के दौरान निशा पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उनसे एलुमनी में मोटी रकम मांगी थी। जिसे वह नहीं दे सकते हैं। अब इन सभी के बीच एलुमनी को लेकर निशा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में उन्होंने बताया कि वह करण से क्या चीज लेना चाहती हैं। जी दरअसल एक मशहूर वेबसाइट से बातचीत में निशा ने कहा, 'करण को मेरे वकील ने एक मेल भेजा है जिसमें मैंने कहा है कि मुझे एलुमनी नहीं चाहिए। मुझे सिर्फ मेरे बेटे की कस्टडी चाहिए। कावीश मेरे साथ रहेगा और करण उससे मिलने आ सकते हैं। हालांकि करण इस बात से सहमत नहीं है।'

इसके अलावा निशा ने आगे कहा- 'मुझे एलुमनी नहीं चाहिए। वो मुझे क्या देंगे जो मैंने उन्हें नहीं दिया है? हमने सबकुछ मिलकर बनाया है। मैंने बहुत ही छोटी उम्र से कमाना शुरू कर दिया था और उनका हमेशा सपोर्ट किया है, जब वह ये रिश्ता क्या कहलाता है का हिस्सा भी नहीं बने थे।' वहीँ आगे निशा ने यह भी कहा कि, 'करण ने मेरी सारी ज्वैलरी ले ली थी जो मुझे शादी में मिली थी। मैंने उनसे अपनी ज्वैलरी वापस देने के लिए कहा है क्योंकि मुझे अपनी जिंदगी दोबारा से शुरू करनी है। मेरी मां के प्रॉपर्टी के पेपर भी उनके पास पड़े हुए हैं जो मुझे उनसे वापस चाहिए। मैं अपने लिए कुछ नहीं मांग रही हूं। मैं एक इंडिपेंडिट लड़की हूं और मुझे अपना और बेटे का ध्यान रखना है।'

इसी के साथ निशा ने यह भी बताया कि, 'करण ने मेरे बेटे कावीश को जन्मदिन के बाद से एक फोन भी नहीं किया है। उन्होंने कावीश के बर्थडे पर गिफ्ट की फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। मैं जानना चाहती हूं वो गिफ्ट अभी तक मेरे बेटे के पास क्यों नहीं आ पाए हैं। मैं आपको बता दूं करण ने कावीश के बर्थडे के बाद से उसे एक कॉल नहीं किया है।'

उत्तराखंड में बोले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा- 'सैनिकों को सम्मान देना हमारा कर्तव्य है'

फिर मुश्किल में परमबीर सिंह, दायर हुआ रंगदारी का एक और मामला

ओणम पर आया राहुल गाँधी का बयान, कहा- "ओणम समानता की भावना।।।"

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -