महुआ मोइत्रा के 'पप्पू' वाले बयान पर वित्त मंत्री का पलटवार
महुआ मोइत्रा के 'पप्पू' वाले बयान पर वित्त मंत्री का पलटवार
Share:

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के बीच संसद में वार-पलटवार का दौर देखने को मिला। जी दरअसल निर्मला सीतारमण ने मोइत्रा पर पलटवार करते हुए कहा कि, 'पप्पू' को खोजने के लिए उन्हें अपने घर का बैकयार्ड देखना चाहिए। इसी के साथ लोकसभा में महुआ मोइत्रा ने आर्थिक संकेतकों और अर्थव्यवस्था को संभालने के सरकार के तौर-तरीकों को लेकर बीते मंगलवार को निशाना साधते हुए सवाल किया था कि अब 'असली पप्पू' कौन है। इसी पर अब निर्मला का जवाब आया है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि बंगाल में केंद्र सरकार की स्कीमों का बॉयकॉट किया गया। आपको बता दें कि निर्मला सीतारमण ने कहा, 'महुआ मोइत्रा ने सवाल उठाया कि पप्पू कौन है, पप्पू कहां है। उनको अपने घर का बैकयार्ड देखना चाहिए और उनको पप्पू पश्चिम बंगाल में मिल जाएगा।'

मध्यप्रदेश के उद्योग मंत्री पर लड़की ने लगाए गंभीर आरोप, वीडियो हुआ वायरल

इसी के साथ वित्त मंत्री ने कहा, मैक्रो-इकोनॉमिक्स की बुनियादी बातों पर सवाल उठाए गए। इसमें कोई शक नहीं कि ऐसी शानदार योजनाओं से आम आदमी को फायदा पहुंचा है। लेकिन बंगाल ने उनको लागू नहीं किया। आपको कहीं और पप्पू को खोजने की जरूरत नहीं है। आगे सीतारमण ने यह भी कहा कि, 'लेकिन इससे ज्यादा तो बुरा ये है कि माचिस किसके हाथ में है। मैं इस पर ज्यादा बात नहीं करना चाहती क्योंकि वह अपने सवालों को और तीखा करना चाहती हैं। लोकतंत्र में जनता नेताओं को चुनती है। लोगों को यह कहकर कमजोर मत कीजिए कि उन्हें सत्ता किसने दी है।'

आपको जानकारी दे दें कि इससे पहले महुआ मोइत्रा ने दावा किया था कि विरोधी दलों के नेताओं को परेशान करने के लिए ईडी को इस्तेमाल किया जा रहा है। यह बताना चाहिए कि ईडी के मामलों में दोषसिद्धि का प्रतिशत क्या है? क्या सिर्फ लोगों को परेशान करने के लिए इस एजेंसी का इस्तेमाल हो रहा है? असली पप्पू कौन है? वहीं सीतारमण ने मोइत्रा पर हमला बोलते हुए कहा, 'बीजेपी को गुजरात में शानदार जीत मिली है और कितनी आसानी से सरकार बन गई। अब इसकी बंगाल के चुनावों से तुलना करिए। सवाल यह है कि वहां माचिस का इस्तेमाल कैसे और कौन करता था? जब माचिस हमारे हाथ में थी तो हमने उज्ज्वला, उजाला, पीएम किसान योजना, स्वच्छ भारत अभियान दिया। आपके हाथों में माचिस ने हमारे (भाजपा) कार्यकर्ताओं के साथ लूटपाट, बलात्कार किया।'

'मैं जिंदा हूँ, मुझे मेरे बेटे ने नहीं मारा', पुलिस स्टेशन पहुंची वीणा कपूर

'दोबारा रिपीट न हो श्रद्धा वॉल्कर जैसी घटनाएं इसलिए...', सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

दिल्ली एसिड अटैक: फ्लिपकार्ट से आरोपी ने खरीदा था तेजाब, 3 महीने पहले पीड़िता से हुआ था ब्रेकअप

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -