पिछले 18 वर्ष से निःशुल्क रक्तदान कर रही ये संस्था
पिछले 18 वर्ष से निःशुल्क रक्तदान कर रही ये संस्था
Share:

रायपुर में एक ऐसी संस्था है जो जरूरतमंदों को निःशुल्क रक्त देने का काम करती है. इस  संस्था में अब तक दो हजार सदस्य जुड़ चुके हैं. संस्था लगभग  18  साल पुरानी है. अब तक संस्था की सहायता से जरूरतमंदों को लगभग पांच हजार यूनिट  रक्त दान दिया जा चुका है. रक्तदान के लिए संस्था बनाने का विचार इसके सदस्यों को सत्संग सुनकर आया था. ये संस्था अभी भी पूरी तरह सक्रीय होकर जरूरतमंदों को रक्तदान दे रही है.


इस संस्था का नाम है निरंकारी संस्था. ये रायपुर की सबसे पुरानी संस्थाओं में से एक है.  इस संस्था के करीब दो हजार सदस्य है. इस संस्था के लोग रक्तदान करने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने का भी काम करते हैं. इसके लिए संस्था द्वारा  शिविर भी लगाए जाते हैं और घर-घर जाकर भी संस्था के लोग लोगों को जागरूक करने का काम करते हैं. संस्था के सदस्य अब तक पांच हजार से भी अधिक लोगों को निःशुल्क रक्तदान से चुके हैं. संस्था के सदस्य हर वर्ष कम से कम तीन से चार बार रक्तदान करते हैं.   

 

इस संस्था में शुरू में तो कम ही लोग थे किन्तु संस्था के अच्छे काम देखते हुए बाद में धीरे-धीरे लोग संस्था से जुड़ते चले गए.   

वर्ग 3 के पदों पर शिक्षाकर्मियों की भर्ती फिलहाल नहीं की जायेगी

तीन राज्यों में अपने सीएम के भरोसे चुनाव लड़ेगी भाजपा

रायपुर राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान नासा के उपग्रह की डाटा मैंपिग करेगा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -