देशभर में चला आम्रपाली-निरहुआ का जादू, 'निरहुआ चलल लंदन' हुई रिलीज

भोजपुरी जुबली स्‍टार दिनेशलाल यादव और यू-ट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दुबे का प्‍यार लंदन में परवान चढ़ने के लिए तैयार हो गया है. बता दें कि इन दोनों कलाकारों की फिल्म ‘निरहुआ चलल लंदन’ कल यानी कि 15 फरवरी को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में दोनों कलाकारों को दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं. वैसे भी निरहुआ और आम्रपाली के जोड़ी को भोजपुरी सिनेमा के सबसे क़ामयाब जोड़ी कहा जाता है. 

पहले यह भोजपुरी फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होनी थी, लेकिन किसी कारणवश इसे कल रिलीज किया गया. बता दें कि इंडिया ई कॉमर्स लि. प्रस्तुत और पशुपतिनाथ प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई भोजपुरी फिल्‍म ‘निरहुआ चलल लंदन’ बिहार, झारखंड, यूपी के अलावा मुंबई, गुजरात, दिल्‍ली और नेपाल में 15 फरवरी को एक साथ रिलीज हुई है.

इस फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. वर्ल्‍ड वाइड रिकॉर्डस और निरहुआ इंटरटेमेंट द्वारा इस फिल्‍म को रिलीज किया गया है. फिल्‍म की कहानी जरूर लंदन में चलती है, लेकिन इसमें  अपनी माटी की सुगंध ही देखने को मिलेगी. इसमें  मनोज टाईगर, सुनील थापा, सबीन श्रेष्ठ, किरण यादव, गोपाल राय, अनूप अरोरा, संतोष पहलवान, सुषमा अधिकारी, रश्मि भाटिया, संतोष मिश्रा, सोनू खत्री आदि भी मुख्‍य भूमिका में नजर आ रहे हैं. 

हनी सिंह और बादशाह को टक्कर दे रहा भोजपुरी रैपर, इंटरनेट पर रैप ने मचाया तहलका

यूपी-दिल्ली में तहलका मचा रही 'गैंगस्टर दुल्हनिया', निधि-गौरव ने जीता दर्शकों का दिल

'सइंया दगाबाज’ बनें निरहुआ, ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर लगाई आग

कभी भी आ सकता है Samsung A9 pro 2019, इन खूबियों के साथ होगी लॉन्चिंग

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -