कोच्ची: केरल में एक बार फिर जानलेवा निपाह वायरस ने दस्तक दी है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि पुणे विरोलॉजी लैबरेटरी द्वारा भेजी गई युवक की जांच रिपोर्ट में वायरस की पुष्टि हो गई है। 23 वर्ष का यह कॉलेज छात्र कोच्चि के एर्नाकुलम का निवासी है। बता दें कि गत वर्ष निपाह वायरस की चपेट में आकर केरल में 17 लोगों की जान गई थी।
वहीं, इस मामले के सामने आने के बाद प्रशासन के स्तर पर अतिरिक्त सावधानी बरतनी आरंभ कर दी गई है। निपाह से पीड़ित कॉलेज छात्र का कोच्चि के अस्पताल में उपचार चल रहा है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया के उन दावों को ख़ारिज कर दिया था जिनमें कहा गया था कि उपचार करा रहा युवक निपाह वायरस से संक्रमित है। उन्होंने कहा था कि युवक के जांच रिपोर्ट में इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है इसलिए चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
इसके साथ ही आश्वासन दिया था कि स्वास्थ्य विभाग किसी भी प्रकार की स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। मंगलवार को खुद स्वास्थ्य मंत्री ने युवक में निपाह वायरस होने की पुष्टि कर दी। उन्होंने कहा कि युवक में निपाह वायरस मिलने के बाद हम अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं।
दाल की कीमतों को लेकर सरकार ने दिए इस तरह सख्त निर्देश
घरेलू मांग में उतार-चढ़ाव के कारण मिश्रित रहा खाद्य तेलों का रुख