नौ लड़कियों को बनाया गया​ बंधक, किराया न देने पर गर्माया था मामला
नौ लड़कियों को बनाया गया​ बंधक, किराया न देने पर गर्माया था मामला
Share:

अमृतसर : लॉकडाउन के दौरान हॉस्टल का किराया न मिलने पर हॉस्टल मालिक ने नगालैंड की नौ लड़कियों को बीते कई दिनों तक हॉस्टल में ही बंधक बना कर रखा. पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने जाकर ताला खोला. गार्डन कालोनी में स्थित इस हॉस्टल के मालिक ने किराया न मिलने पर मुख्य गेट पर ताला लगा दिया था. 

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सीएम योगी ने बोली यह बात

इसके अलावा थाना मोहकमपुरा के इंचार्ज मंजीत ने बताया कि जानकारी मिली कि नगालैंड की नौ लड़कियों को बंधक बनाकर रखा गया है. वह हॉस्टल पहुंचे तो उसके मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था. उन्होंने मकान मालिक का नंबर लेकर उससे बातचीत की. जब वह नहीं पहुंचा तो घर का दरवाजा खोला गया.

क्या चीन से व्यापार समाप्त करने वाली कंपनी करेगी उत्तर प्रदेश में निवेश ?

इसके अलावा लड़कियों ने बताया कि वे वहे छह महीने से इस हॉस्टल में रह रही हैं. होटल में रिसेप्शन और स्पा केंद्रों में नौकरी करती हैं. लॉकडाउन के कारण उनको सैलरी नहीं मिली, इसलिए हॉस्टल का किराया नहीं दिया. एक दिन हॉस्टल मालिक आया और धमका गया कि होटल मालिक को किराया देने के लिए बोलें. यदि किराया न मिला तो वह हॉस्टल की बिजली-पानी काट देगा और बाहर ताला लगाकर चला गया. लड़कियों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आसपास के लोगों ने उनको खाना दिया.  

डॉक्टरी की पढ़ाई फीस को लेकर सरकार ने किया ऐसा काम

मजदूरों की सेवा करने के लिए आदिवासियों ने संभाला मैदान, मिटा रहे पेट की भूख

विदेश में कोरोना संक्रमित के इलाज के लिए भारत से रवाना हुई मेडिकल टीम

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -