नीलाम हुए नाइकी ब्रांड के 47 साल पुराने स्नीकर 'मून शू', कीमत सुनकर खो देंगे होश
नीलाम हुए नाइकी ब्रांड के 47 साल पुराने स्नीकर 'मून शू', कीमत सुनकर खो देंगे होश
Share:

आज के समय में कई ऐसे मामले सामने आ जाते हैं जिन्हे सुनकर मुँह से ओएमजी निकलता हैl ऐसे में हाल ही में भी कुछ ऐसा ही हुआ हैl जी दरअसल विश्व प्रसिद्ध ब्रांड नाइकी द्वारा 1972 में निर्मित स्पोर्ट्स शूज की एक जोड़ी 4 लाख 37 हजार 500 डॉलर (करीब 3 करोड़ 12 लाख रुl) में नीलाम हुई हैl जी हाँ, सुनकर आप शॉक्ड हो गए होंगेl दरअसल यह शूज इस करण से भी ऐतिहासिक हैं, क्योंकि नाइकी के सह संस्थापक बिल बोवरमैन ने खुद इसे डिजाइन कर बनाया थाl

इसकी शुरुआती बोली भारतीय रुपए में 1 करोड़ 14 लाख रखी गई थीl मिली खबर के मुताबिक न्यूयॉर्क स्थित विश्व प्रसिद्ध कंपनी ऑक्शन द्वारा आयोजित ऑनलाइन नीलामी में इस शूज को कनाडा के प्रसिद्ध व्यवसायी 61 वर्षीय माइल्स नाडाल ने लिया हैl बताया जा रहा है वह अलग और एंटीक वस्तुओं का शौक रखते हैं और इसी कारण उन्होने यह किया हैl 47 साल पुराने इस शूज के लिए इतनी बड़ी बोली लगाने पर नीलामी में भाग ले रहे लोग हैरान रह गए और इस नीलामी ने स्पोर्ट्स शूज की सार्वजनिक नीलामी में बिके जूतों की कीमत का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैl वहीं न्यूयॉर्क ओलंपिक मुख्यालय के नीलामी घर का कहना है कि, ''इस शूज के निर्माण की कहानी भी बड़ी रोचक हैl 1972 में बोवरमैन ने इस शूज का सोल बनाने के लिए कई तरह की सामग्री देखी, लेकिन कुछ तय नहीं कर पाएl

अंत में अपनी पत्नी के वॉफल (एक प्रकार की विदेशी डिश) बनाने वाली मशीन में रबर जमा कर इसका मजबूत तलवा तैयार कर शूज को मजबूती दीl उस वक्त ओलिंपिक ट्रायल में धावकों के लिए ऐसे सिर्फ 12 जोड़ी शूज ही बनाए गए थेl'' इस बारे में खरीदार नाडाल ने बताया कि, ''यह जूता इतिहास के ऐसे स्पोर्ट्स शूज में शामिल है जो बहुत कम बने थेl यह खेल इतिहास और पॉप कल्चर का ऐतिहासिक सैंपल है, साथ ही नाइकी का इतिहास इससे जुड़ा हुआ हैl'' आपको बता दें कि इस नीलामी में एडिडास से लेकर एयर जॉर्डन कंपनियों के 100 जोड़ी जूते रखे गए थे और इन्हीं में एक जोड़ी 'मून शू' भी शामिल थेl

मोबाइल-इंटरनेट से बढ़ रहीं दूरियों को कम करने के लिए इस गांव के लोगों ने खोजा अनोखा तरीका

दुल्हन ने अपनी शादी में मेहमानों से माँगा कुछ ऐसा, जिसे खुद की बहन ही नहीं हुई शामिल

अपने हनीमून पर माँ को साथ ले गई थी बेटी, हुआ कुछ ऐसा कि नहीं कर पाई यकीन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -