कोरोना: पूरे पंजाब में नाईट कर्फ्यू, सियासी रैलियों पर रोक, CM अमरिंदर के सख्त आदेश
कोरोना: पूरे पंजाब में नाईट कर्फ्यू, सियासी रैलियों पर रोक, CM अमरिंदर के सख्त आदेश
Share:

अमृतसर: पंजाब में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक और बड़ा फैसला लिया है. सीएम अमरिंदर ने 30 अप्रैल तक तमाम सियासी रैलियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है और कहा है कि यदि कोई नेता इस आदेश का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ DMA और महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.

इसके साथ ही सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 12 जिलों में लगे नाइट कर्फ्यू को पूरे पंजाब में लागू करने का आदेश दिया है यानी अब रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक पूरे पंजाब में नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. इसके साथ ही अंतिम संस्कार या फिर शादियों में घर के भीतर अब केवल 50 लोग और घर के बाहर महज 100 लोग शामिल हो सकते हैं.

बता दें कि देश भर में कोरोना कीदूसरी लहर ने कहर मचा रखा है. 2020 में भी देश में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के दैनिक मामले सामने नहीं आए थे, जितने इस साल आ रहे हैं.  2021 में दो बार कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा 1 लाख को पार कर चुका है. पिछले 24 घंटों में भी 115736 नए कोरोना केस आए हैं और 630 लोगों की मौत हो गई है. ये कोरोना के नए मामलों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. 

वोटिंग समाप्त होने के बाद स्कूटी पर EVM मशीन ले जा रहे लोगों को भीड़ ने घेरा और फिर...

कोरोना से महाराष्ट्र में बेकाबू हुए हाल, राज्य मंत्री ने कहा- "सिर्फ 3 दिन का वैक्सीन स्टॉक..."

कमल हासन की बेटी श्रुति हासन पर भाजपा ने लगाए गंभीर आरोप, जानिए क्या है मामला?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -