ईद के मौके पर हुआ रॉकेट लॉन्चर से हमला, 31 लोगों की मौत
ईद के मौके पर हुआ रॉकेट लॉन्चर से हमला, 31 लोगों की मौत
Share:

नाइजीरिया में शनिवार की रात हुए दो आत्मघाती धमाकों में कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग जख्मी भी बताए जा रहे है. बताया जा रहा है कि धमाके की गूंज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी. फ़िलहाल मृतकों की संख्या में और इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संदिग्ध बोको हरम के जिहादियों द्वारा इस आत्मघाती हमले को अंजाम दिया गया है.

मिलिशिया नेता बाबाकुरा कोलो के मुताबिक, 'दम्बोआ में कल रात दो आत्मघाती हमले और रॉकेट से ग्रेनेड विस्फोट किया गया, जिसमें 31 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गये.' उन्होंने बताया कि, 'ये हमले ईद उल फित्र की छुट्टियां मनाकर लौट रहे लोगों को निशाना बनाकर किया गया.'

कोलो के मुताबिक दो आत्मघाती हमलावरों ने शुवारी और पास के अबाचारी शहर में कल रात लगभग 10:45 बजे खुद को विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया. उन्होंने कहा कि, 'यह किसी से कहने की जरूरत नहीं है कि यह काम बोको हरम का है.'सरकारी विभाग का कहना है की अभी मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकी जख्मी लोगों में कइयों के बचने के चांस कम है. 

 

नाइट क्लब विस्फोट में 17 लोगों की मौत कई घायल

कोबरा से ज्यादा जहरीला होता है ये पौधा

मरियम नवाज ने दी अपनी मां की तबियत की जानकारी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -