नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस पर फ्रेंच ओपन इतिहास का सबसे बड़ा जुर्माना लगाया गया है. किर्गियोस पर यह जुर्माना मैच के दौरान अपशब्द कहने के चलते लगाया गया है यह अपशब्द उन्होंने तीसरे दौरे में रिचर्ड गास्केट के खिलाफ कहे जो साफ तौर पर रैफरी और टीवी पर सुने गए.
21 साल के किर्गियोस पर फ्रेंच ओपन के अधिकारियों ने जांच के बाद यूएसडी 6,200 यानि 415686 रुपये का फाइन लगाया है. जांच कर रहे अधिकारियों ने वीडियो फुटेज को देखने के बाद किर्गियोस पर जुर्माना लगाया.
आप को बताते चलें कि इससे पहले भी किर्गियोस अपने खराब व्यवहार के लिए चर्चा में रहे हैं. पिछले साल भी किर्गियोस ने रोजर्स कप में स्टेन वावरिंका के खिलाफ खेलते हुए मैच के दौरान उनकी गर्लफ्रेंड पर आपत्तिजनक कमेंट किया था. इसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई और ATP ने उन पर 10 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया था.