NIA के पास पठानकोट हमले में पाक सरकार की संलिप्तता के कोई सबूत नहीं
NIA के पास पठानकोट हमले में पाक सरकार की संलिप्तता के कोई सबूत नहीं
Share:

नई दिल्ली : पठानकोट हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने इस मामले में एक नया खुलासा किया है। एनआईए के चीफ शरद कुमार का कहना है कि अब तक की जांच से उन्हें इस बात के कोई सबूत नहीं मिले है कि पाकिस्तान सरकार या पाकिस्तानी एजेंसियां पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले में संलिप्त थी।

यानि उनका जैश-ए-मोहम्मद से कोई तालुक्क था। अपने इंटरव्यू में एआईए के महानिदेशक ने कहा कि ऐसा कोई सबूत नहीं है जिससे पता चले कि पठानकोट हमले को अंजाम देने में पाकिस्तान सरकार या पाकिस्तानी एजेंसियां जैश या मसूद अजहर या उनके सहायकों की मदद कर रही थी। उन्होने बताया कि एनआईए ने भारत में जांच पूरी कर ली है।

पाकिस्तान की ओर से एनआईए की टीम के पाक जाकर जांच करने के सवाल पर उन्होने कहा कि हमें उम्मीद है कि वो हमें मंजूरी जरुर देंगे। उन्होने यह भी कहा कि यदि पाकिस्तान ने मंजूरी नहीं दी, तो भी आरोप पत्र दाखिल किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारे पास मौलाना मसूद अजहर और उसके भाई राउफ अजहर के खिलाफ पर्याप्त और पुख्ता सबूत है तथा इन्हें हम आरोपपत्र में शामिल करेंगे।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -