भारत ने भी पाकिस्तान जाकर जांच करने की मांग की
भारत ने भी पाकिस्तान जाकर जांच करने की मांग की
Share:

नई दिल्ली : पाकिस्तान द्वारा पठानकोट आतंकी हमले के मामले में भारत का दौरा किए जाने के बाद अब भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी भी पाकिस्तान जाकर जांच करने की मांग कर रहा है। एनआईए जैश-ए-मोहम्मद का सरगना और पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड मसूद अजहर व उसके भाई रउफ से पूछताछ करना चाहती है।

बुधवार को जांच के बाद जेआईटी की टीम एक बार फिर एनआईए के ऑफिस पहुंची, जहां दोनों देशों की जांच एजेंसियां अब तक हुई जांच पर बात करेंगे। जेआईटी अब पंजाब के एसपी सलविंदर सिंह समेत तीन गवाहों से पूछताछ करेगी, लेकिन जेआईटी को इनसे सीधे पूछताछ की इजाजत नहीं है।

एनआईए ने जांच से जुड़े सवालों की लिस्ट तैयार की है। यही लिस्ट जेआईटी के सामने रखी जाएगी। एनआईए का सबसे बड़ा सवाल यह होगा कि पाकिस्तान में बैठे पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड और जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर और उसके भाई राउफ को लेकर अभी तक क्या कार्रवाई की गई है?

साथ ही जेआईटी से यह भी पूछा जा सकता है कि वो अब तक मिले सबूतों के बिनाह पर क्या कार्रवाई करेगी। आज शाम तक एसपी और उनके दोस्तों से जेआईटी से पूछताछ कर सकती है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -