मानवाधिकार आयोग ने निर्भया मामले में जारी किया दिल्ली पुलिस को समन
मानवाधिकार आयोग ने निर्भया मामले में जारी किया दिल्ली पुलिस को समन
Share:

नई दिल्ली : दिसंबर 2012 में हुए निर्भया कांड के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दिल्ली के प्रमुख सचिव, पुलिस कमिश्नर और केंद्रीय गृह सचिव को एक नोटिस भेजा है। इस केस में नाबालिग की रिहाई होने वाली जिसे लेकर हर कोई आपति जता रहा है, कमीशन ने इस मामले में समन जारी किया है। आयोग ने इस संबंध में सोमवार तक रिपोर्ट देने को कहा है।

रिपोर्ट न देने पर इस संबंध में समन पाने वालों को नाबालिग की रिहाई के मामले में मानवाधिकार आयोग के सामने पेश होना होगा। बता दें कि निर्भया कांड के 6 आरोपियों में से 4 को फांसी की सजा सुनाई गई है, जब कि एक ने जेल में ही सुसाइड कर ली थी और आखिरी एक नाबालिग था, जो वारदात के समय 18 साल से कम का था। इसी कारण उसे नाबालिग की श्रेणी में रखा गया. अब वो 21 साल का हो गया है।

उसे सुधार गृह से रिहा कर एक एनजीओ को सौपा जा रहा है। इस घोषणा के बाद से ही निर्भया के परिवार वाले भी चकित है औऱ उन्होने आरोपी का चेहरा सार्वजनिक करने की मांग की है। आरोपी को 20 दिसंबर को रिहा किया जा सकता है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -