style="text-align: justify;">हाल ही में अनु रंजन के एन जी ओ 'बेटी' को बॉलीवुड और टीवी के मशहूर सितारों ने सपोर्ट करने लिए रैंप वाक किया. इस मौके पर पहुंचे सितारों ने इस फैशन शो के जरिए लड़कियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने को कहा. यहां रैंप पर क्रिस्टल डी सूजा ,टीना दत्ता ,बरखा बिष्ट, गौतम गुलाटी ,सरन ,शीबा ,देबिना ,गुरमीत ,रश्मि निगम ,तारक मेहता की टीम ,भाग्यश्री, पूनम ढिल्लन ,स्मिता ठाकरे पूजा बत्रा और सोनाली कुलकर्णी ,
डेज़ी शाह ,महक चेहेल के अलावा कई सितारों ने रैंप पर वाक कर शाम को खूबसूरत बनाया. आपको बता दें कि यहां मौजूद सभी कलाकार की इस बेहतरीन गेट अप के पीछे डिजाइनर अर्चना कोचर का हाथ है.