जल्द ही आएगा कांतारा का अगला पार्ट, जानिए क्या होगा इसमें खास

साउथ इंडियन मूवीज के दर्शकों के लिए एक अच्छी खबर है। सितंबर 2022 में आई कन्नड़ मूवी ‘कांतारा’ के लेखक-निर्देशक-मुख्य अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने इसके प्रीक्वल की घोषणा भी कर दी है। इसका मतलब है कि 2024 में रिलीज होने वाला ‘कांतारा’ के दूसरे भाग में असल में इससे पहले की कहानी भी दिखाई जाने वाली है । ‘कांतारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 दिन पूरे कर लिए है। इसी अवसर पर ऋषभ शेट्टी ने इसके प्रीक्वल का एलान कर दिया है।

बता दें कि ‘कांतारा’ ने दुनिया भर में 100 करोड़ रुपए से भी अधिक का कलेक्शन भी कर लिया है। अब उन्होंने खुलासा किया है कि ये तो असल में कहानी का दूसरा भाग था और पहला भाग तो अब दिखाया जाने वाला है। उन्होंने इस बारें में बोला है कि ‘कांतारा’ के कई रहस्य सामने आना अब भी बाकी है, ऐसे में इसकी शूटिंग के दौरान ही उन्हें प्रीक्वल का आईडिया भी आ चुका था। हालाँकि, इस मामले में और विवरण जुटाए जा रहे हैं और आधा काम ही हो पाया है।

उन्होंने जानकारी दी कि ‘कांतारा’ के प्रीक्वल को लेकर रिसर्च अभी शुरुआती चरण में ही है और इसीलिए इस संबंध में अधिक जानकारी देना संभव बिलकुल भी नहीं है। इस मूवी का निर्माण भी ‘Homable Films’ के बैनर तले ही होगा, जिसने ‘KGF 2’ और ‘कांतारा’ का निर्माण किया था। ये प्रोडक्शन हाउस प्रभास की ‘सालार’ का निर्माण भी कर रहे है। अगले कुछ सालों में कंपनी हजारों करोड़ रुपयों के कई फिल्मों का निर्माण करने वाली है।

 

‘कांतारा 2’ का बजट भी ‘कांतारा’ से  अधिक होने वाला है, जो मात्र 16 करोड़ रुपए में बन चुकी थी। साथ ही  मूवी का प्रीक्वल और भव्य भी होने वाला है। ‘कांतारा’ के बारे में बता दें कि ‘KGF 2’ के उपरांत सबसे अधिक कमाई करने वाली कन्नड़ मूवी है। ‘कांतारा’ में ‘शिवा’ के रहस्यमयी पिता के बारे में ज्यादा नहीं कहा गया था, कि उनकी कहानी क्या थी। इसीलिए, अगले हिस्से में इस फिल्म के कई किरदारों की पिछली कहानी दिखाई  जाने वाली है।

फिर एक साथ आए गीता गोविन्दम के निर्देशक और विजय

फिर एक साथ नजर आए सलमान खान और पूजा हेगड़े, तस्वीरें देख झूमे फैंस

डब्बू रतनानी के लिए सामंथा ने दिए उछल- उछल कर कई पोज, फैंस भी हुए हैरान

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -