बीजेपी पर निशाना साधते हुए संजय राउत ने कहा- 'सीएम पद देने को तैयार हों, तभी बातचीत करने आना...'
बीजेपी पर निशाना साधते हुए संजय राउत ने कहा- 'सीएम पद देने को तैयार हों, तभी बातचीत करने आना...'
Share:

महाराष्ट्र में नई सरकार गठन को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच गरमागर्मी कम नहीं हो रही है. ऐसे में सरकार गठन की समयसीमा करीब आने के बावजूद आज यानी शुक्रवार को शिवसेना ने फिर से बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि, 'उसे कार्यवाहक सरकार के प्रावधान का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए.' वहीं पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, शिवसेना नेता संजय राउत ने सीएम पद की अपनी मांग को दोहराते हुए बीजेपी को दिए संदेश में दो-टूक कहा, 'मुख्यमंत्री पद शिवसेना को देने पर सहमत होने पर ही भाजपा को हमारे पास आना चाहिए.'

इसी के साथ महाराष्ट्र विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल शनिवार (9 नवंबर) को खत्म हो रहा है और कल यानी शनिवार तक नई सरकार का गठन न होने पर राज्यपाल राष्ट्रपति शासन के विकल्प से बचने के लिए देवेंद्र फड़नवीस को ही अस्थाई मुख्यमंत्री बने रहे और अगली सरकार बनने तक कार्यवाहक सरकार चलाने को कह सकते हैं. इसी के साथ इस संभावना को लेकर भी राउत ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा, 'बीजेपी को कार्यवाहक सरकार के प्रावधान का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए.' आपको बता दें कि राउत ने इसी के साथ ही सीएम देवेंद्र फड़नवीस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, 'उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.'

वहीं राउत ने कहा, 'महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.' आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 9 नवंबर को समाप्त हो रहा है, ऐसे में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और उनके मंत्रियों को शनिवार तक इस्तीफा देना होगा. इसी के साथ महाराष्ट्र में किसी भी पार्टी की सरकार न बन पाने पर राज्यपाल की सिफारिश पर राष्ट्रपति शासन लग सकता है.

नोटबंदी ने की अर्थव्यवस्था बर्बाद, प्रियंका गांधी और ममता बनर्जी ने मोदी सरकार को चौतरफा घेरा

पाकिस्तान को बड़े नुकसान की संभावना, FATF के निर्णय पर सबकी नजर

पूर्व पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ जाएंगे विदेश, इन कारणों से मिला मौका

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -