लंदन : बल्लेबाज शाकिब अल हसन (64, 2/47) ने अपने 200वें मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया बावजूद इसके बांग्लादेश को न्यूजीलैंड के हाथों रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश से मिले 245 रन के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने 47.1 ओवर में आठ विकेट पर 248 रन बनाकर हासिल कर लिया। मिशेल सेंटनर (17*) ने चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई।
World Cup 2019 : द. अफ्रीका ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला
ऐसा रहा पूरा मुकाबला
जानकारी के अनुसार ओपनर मार्टिन गुप्टिल (25) और कोलिन मुनरो (24) के विकेट जल्दी गंवाने के बाद कप्तान केन विलियमसन (40) और रॉस टेलर (83) ने तीसरे विकेट के लिए 105 रन जोड़कर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। उनके अलावा जेम्स नीशाम ने 25 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज, मोहम्मद सैफद्दीन और मोसद्देक हुसैन ने दो-दो विकेट लिए।
IND VS SA : करोड़ों भारतीयों को झटका, इस कारण रद्द हो सकता है मैच
शाकिब ने खेली शानदार पारी
इसी के साथ इससे पहले शाकिब के लगातार दूसरे अर्द्धशतक से बांग्लादेश की टीम 49.2 ओवर में 244 रन पर ढेर हो गई। बांग्लादेश के आठ बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे पर शाकिब को छोड़कर कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। सैफुद्दीन ने 29, तमीम इकबाल ने 24, सौम्या सरकार ने 25, मोहम्मद मिथुन ने 26, महमूदुल्लाह ने 20 रन बनाए। शाकिब ने मुशफिकुर रहीम (19) के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 और मिथुन के साथ चौथे विकेट के लिए 41 रन जोड़े। बांग्लादेश की पारी में सिर्फ 21 चौके और एक छक्का लगा। न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने चार और ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट लिए। बोल्ट ने इस दौरान वनडे में 150 विकेट भी पूरे किए।
World Cup 2019 : आज इस शानदार रिकॉर्ड के बेहद नजदीक है कप्तान कोहली
आईपीकेएल : रोमांचक मुकाबले में बेंगलोर राइनोज ने दी पुणे प्राइड को करारी शिकस्त
ऑस्ट्रेलियन ओपन : क्वालीफायर दौर में हारकर बाहर हुए लक्ष्य सेन