एक के बाद एक आ रही कोरिया से आर्टिस्ट्स के सुसाइड की खबरें, अब इस अभिनेता ने की खुदखुशी
एक के बाद एक आ रही कोरिया से आर्टिस्ट्स के सुसाइड की खबरें, अब इस अभिनेता ने की खुदखुशी
Share:

हॉलीवुड के जाने माने आर्टिस्ट्स Goo Hara को कौन नहीं जानता वह अपने संगीत के लिए काफी फेमस और सुर्ख़ियों में बने रहते है. वही हाल ही में इस बात का पता चला है की पिछले काफी समय से साउथ कोरिया में कई आर्टिस्ट्स के सुसाइड की आत्महत्या करने की खबरें आ रही हैं. आपको बता दें कि कुछ समय पहले कोरियन पॉप स्टार सुली की आत्महत्या की खबर आई थी, इसके महज 6 सप्ताह बाद आर्टिस्ट Goo Hara ने भी आत्महत्या की थी. उनकी लाश उनके ही अपार्टमेंट में मिली थी. अब एक और कोरियन स्टार के निधन की खबर सामने आई है. कोरिया के मशहूहर अभिनेता Cha In Ha के निधन की खबर सुनकर हर कोई दुखी है. वहीं उनके फैंस को इस बात का यकीन नहीं हो रहा है कि उनका पसंदीदा सितारा Cha In Ha अब इस दुनिया में नहीं रहा. उनकी असामयिक मौत ने सभी को हैरान कर दिया है. इस वक्त आई रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेता की मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है. इस ​अभिनेता की आधिकारिक एजेंसी के Fantagio ने एक आधिकारिक स्टेटमेंट प्रेस को जारी किया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बयान में लिखा था कि, '3 दिसंबर को एक्टर Cha In Ha ने हमारा साथ छोड़ दिया है. Cha In Ha के प्रति अपने प्यार को बरकरार रखने के लिए शुक्रिया. हम इस त्रासदी भरी घटना को सुनाकर काफी दुखी हैं. हम इस घटना से उबरने की कोशिश कर रहे हैं और हमें अब तक इस घटना पर विश्वास नहीं हो रहा है. हम गुजारिश करते हैं कि इस खबर को लेकर कोई अफवाहें ना फैलाई जाए और पहले से ही त्रासदी से गुजर रही एक्टर की फैमिली के लिए और मुश्किलें ना बढ़ाएं. एक्टर के परिवार के अनुसार उनका अंतिम संस्कार प्राइवेट तरीके से होगा. हम उनके जाने से बेहद दुखी हैं.'

वहीं ऐसा कहा जा रहा है Cha In Ha ने अपने करियर की शुरूआत साल 2017 से की थी. वो शॉर्ट फिल्म यू, डीप इन्साइड ऑफ मी में काम कर चुके है. इसके अलावा उन्होंने द बैंकर, क्लीन विद पैशन फॉर नाउ और आर यू ह्युमन टू जैसे प्रोजेक्ट पर काम कर चुके है. हालांकि उनके मौत का कारण क्या है इसके पीछे कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन पिछले दिनों कई स्टार्स ने मानसिक तनाव और खराब मानसिक स्वास्थ को लेकर बात कर चुके हैं.

जेम्स बॉन्ड 'नो टाइम टू डाई' : 'डेनियल क्रेग' ने कहा था नस काट लेंगे लेकिन फिल्म नही करेंगे, 4.50 अरब रु की रकम ने बदला मुड

सिर्फ 40 साल की उम्र में भीषण कार हादसे में हुई थी पॉल वॉकर की मौत, टाइरिस गिब्सन की पोस्ट ने पूरी इंडस्ट्री को किया भावुक

ब्लैक विडो का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज़, यहां देंखे वीडियो

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -