भारतीय सरजमी पर इंडिया को हराकर इतिहास रचना चाहती है न्यूज़ीलैंड

भारत दौरे पर आई न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलने के बाद वनडे सीरीज में बराबरी कर चुकी कीवी टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोस टेलर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत के खिलाफ पांचवे और आखिरी वनडे को जीतकर सीरीज अपने नाम करने के लिए तैयार है. मेहमान टीम के इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि आप घर से बाहर विशेषकर उपमहाद्वीप में अक्सर श्रृंखला नहीं जीतते. यह समय वास्तव में दिलचस्प है.

उम्मीद है कि हमने पूर्व में जो प्रदर्शन किया इस बार उससे बेहतर खेल दिखाएंगे. न्यूजीलैंड ने इंडिया के खिलाफ भारत दौरे पर कभी वनडे श्रृंखला नहीं जीती लेकिन रांची में चौथे वनडे में भारत पर 19 रन की जीत से हमारी टीम इस दौरे का शानदार अंत करने की स्थिति में पहुंच गयी है.

टेलर ने कहा कि हम 4 महीने से दौरे पर हैं और यह काफी मुश्किल है लेकिन निर्णायक मैच के लिये तैयार होना आसान है. हमने यहां श्रृंखला नहीं जीती है. हम इसके लिये तैयार हैं. हम जानते हैं कि यहां जीतने के लिये क्या करना है.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -