बारिश के कारण भेंट चढ़ा श्रीलंका-न्यूजीलैंड के बीच चौथा वनडे
बारिश के कारण भेंट चढ़ा श्रीलंका-न्यूजीलैंड के बीच चौथा वनडे
Share:

नेल्सन :  न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच बीते दिन यानि कि शनिवार को खेला जा रहा चौथा वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच बारिश की वजह से नही हो पाया। श्रंखला में न्यूजीलैंड की टीम 2-1 से बढ़त बनाये हुए है और आखरी मैच मंगलवार को होगा। लगातार हो रही बारिश के कारण से मैच अपने निर्धारित समय से शुरु नहीं हो सका। बारिश कुछ देर थमने के बाद निर्धारित समय से 4 घंटे की देरी से शुरु हुए मैच को अंपायरों ने 24-24 ओवरों का कर दिया। 

श्रीलंका टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया और न्यूजीलैंड ने 9 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 75 रनों का ही स्कोर खड़ा कर सके थे कि फिर से झमाझम बारिश शुरु हो गई जिसके चलते कुछ समय पश्चात मजबूरन मैच को समाप्त कर देने का फैसला लिया गया।  

न्यजीलैंड ने पहले 2 मैचों को जीतकर बेहतरीन बढ़त हासिल की लेकिन तीसरे मैच में श्रीलंकाई टीम ने शानदार अंदाज में वापसी करते हुए श्रंखला को एकतरफा होने से सुरक्षित रखा। अब 5 जनवरी को खेला जाने वाला 5वें आखरी मैच को जीतकर मेजबान टीम श्रंखला अपने नाम करने का प्रयास करेगा तो वहीं श्रीलंका की पूर्ण प्रयास श्रंखला को ड्रा कराने की होगी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -