Happy New Year : इन धांसू मैसेज के जरिए दें नए साल की शुभकामनाएं
Happy New Year : इन धांसू मैसेज के जरिए दें नए साल की शुभकामनाएं
Share:

साल 2018 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बाकि है और ऐसे में हर कोई इसे सेलिब्रेट करने की तैयारियों में जुटा हुआ हैं. साल 2018 में आपके साथ भी कई अच्छी और बुरी घटनाएं हुई ही होंगी लेकिन अब उसे भुलाकर को अपने 2019 को बेहतर बनाने के प्रण लेने के बारे में सोचना पड़ेगा. नए साल की शुरुआत होते ही सभी लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं और उन्हें नए साल के अच्छी शुरुआत की शुभकामाएं भी देते हैं. ऐसे में हम आपके लिए आज सबसे बेहतरीन मैसेज और शायरियां लेकर आए हैं जिसे आप अपने दोस्तों और करीबी रिश्तेदारों को भेजकर उन्हें नए साल की बधाई दें सकते हैं.

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करे यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादे सोच कर उदास न हो तुम ,
करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर. 


सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे!
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे.

मायूसी रहे आपसे कोसो दूर,
सफलता और खुशिया मिले भरपूर,
पूरी हो आपकी सारी आशाये,
आने वाले नव वर्ष की आपको ढेरों शुभकामनाए.

नये साल में गुलाब ढेरों खिलाने है,
रोते हुए दोस्त सारे मनाने है,
बन्द आँखों में जो चूब रहे है रेत की तरह,
पलको को खोल के आंसू सारे गिराने है.

कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी.

फूल खिलेंगे गुलशन में, खूबसूरती नजर आयेगी,
बीते साल की तरह खट्टी मिठी यादे संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाये नये साल का हंसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुभह खुशिया अनगिनत आयेगी.

Christmas 2018 : क्रिसमस ट्री से जुड़ी ये आश्चर्यजनक बातें आप भी नहीं जानते होंगे

अगर न्यू ईयर पार्टी में लेना है बर्फ़बारी का मज़ा, तो ये पांच जगह आपके लिए रहेंगी परफेक्ट

New Year 2019 : भारत में 5 बार मनाया जाता है न्यू ईयर, आप भी जानिए

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -