पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच बहुत लोकप्रिय हो रहा कारपूलिंग का ये नया तरीका, जाने
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच बहुत लोकप्रिय हो रहा कारपूलिंग का ये नया तरीका, जाने
Share:

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत कारो के इस्तेमाल को और अधिक महंगा बना रही हैं। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आप कार से चलें और इसकी लागत भी कम आए तो आप कार-पूलिंग का विकल्प चुन सकते हैं। इसके माध्यम से आपकी यात्रा का खर्च बहुत हद तक कम किया जा सकता है। ये संभव हो सकेगा अगर आप क्विक राइड जैसे विकल्प अपनाते हैं, तो इससे कुछ प्वाइंट्स की कमाई भी कर सकते हैं। आमतौर पर कार में कॉस्ट कटिंग के लिए ज्यादातर लोग अपने दोस्तों के बीच कार-पूलिंग करते हैं। लेकिन इस कार-पूलिंग में एक व्यक्ति को दूसरे का इंतजार करना पड़ता है। अगर किसी ने अपना काम पहले खत्म कर लिया, तो उसे दूसरे के फ्री होने तक के लिए इंतजार करना पड़ता है या दूसरे पर काम जल्द खत्म करने का दबाव रहता है। लेकिन क्विक राइड की कार-पूलिंग लगभग किराये की कार बुक करने जितना हमेशा उपलब्ध रहने वाला विकल्प है क्योंकि इससे एक बार में ही लाखों लोग जुड़े रहते हैं और आप किसी भी कार का चयन कर सकते हैं। 

ध्यान देने वाली बात ये है की इस तरीके में सफर करने पर किराये के रुप में कुछ प्वाइंट्स मिलते हैं। एक प्वाइंट एक रुपये के बराबर होता है। बारह-पंद्रह किलोमीटर तक की यात्रा के लिए लगभग पचास प्वाइंट का किराया आता है, जो 50 रुपये के बराबर होता है। जबकि इतनी ही दूर के लिए ऑटो या ओला का खर्च 200 से 250 रुपये के बीच होता है। इस तरह यह विकल्प काफी सस्ता है। कार मालिक को प्रति शेयर करने वाले से प्वाइंट्स मिलेंगे। इस तरह औसतन दो या तीन लोगों के कार-पूलिंग में साथ आ जाने से उसे 150 से 200 प्वाइंट्स मिल जाते हैं। दूरी ज्यादा होने पर ये प्वाइंट्स ज्यादा भी हो सकते हैं। इस तरह कार चलाने मूल्य शून्य हो जाता है। ये प्वाइंट्स कार मालिक के खाते में जमा हो जाते हैं। वह किसी दूसरे दिन अपनी कार की बजाय किसी दूसरे कार से जाना चाहे, तो इन्हें दूसरी कार-पूल में किराये के रुप में चुका सकता है। लेकिन अगर वह चाहे तो इन प्वाइंट्स से किसी भी कंपनी के पेट्रोल पंप से पेट्रोल-डीजल भरवा सकता है। इस तरह उसकी कार चलाने की लागत लगभग शून्य हो सकती है।

उर्वर्शी रौतेला ने कोई ऐसी - वैसी नहीं ये ख़ास क्रूजर बाइक की गिफ्ट, जाने

TVS मोटर कंपनी बाइक की सेल में आई 18 % की गिरावट

ऑटो सेक्टर की मंदी के बाद मिली राहत, त्योहारी सीजन से हुआ मारुती को फायदा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -