अब GMail में मिलेंगे नए इमोजी कैरक्टर्स और थीम्स
अब GMail में मिलेंगे नए इमोजी कैरक्टर्स और थीम्स
Share:

अब गूगल के नए इमोजी कैरक्टर्स का उपयोग आप G.Mail पर भी कर सकेंगे. इसके साथ ही गूगल ने G.Mail अकाउंट्स को नया लुक देने के लिए कई नए फीचर्स भी जोड़े है. वेब के लिए G.Mail के नए अपडेट के साथ गूगल कुछ नए थीम्स भी लाया है. इसमें हाई रिजॉल्यूशन वाले फोटो का इस्तेमाल किया गया है, अब इसमें उपभोक्ता नए थीम्स, बैकग्राउंड इमेज सिलेक्ट करने, गूगल यूजर्स को ब्लर करने, विग्नेट और टेक्स्ट बैकग्राउंड में मिक्स और मैच भी कर सकेंगे. 

इमोजी कैरक्टर्स

नए इमोजी कैरक्टर्स G.Mail अपडेट में E Mail में ब्लॉब जैसे इमोजी भी शामिल किए जा सकेंगे. अब उपभोक्ता अपने Mail को आकर्षक बनाने के लिए इमोजी भी इन्सर्ट कर सकेंगे.इमोजी कैरक्टर्स इंसर्ट करने का ऑप्शन निचले बार पर लिंकिंग, अटैचमेंट, गूगल ड्राइव और दूसरे ऑप्शन्स के साथ किया जाएगा. ये अपडेट अगले कुछ ही दिनों में दुनियाभर में लॉन्च करेगा. इसके साथ ही इनबॉक्स बाई G.Mail, नाम के गूगल के ईमेल मैनेजमेंट ऐप के लिए भी अपग्रेड आया है जिसमें मेल लिखने और रिमाइंडर सेट करने के लिए 2 नए शॉर्टकट्स जोड़े गए हैं.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -