मध्यप्रदेश में शुरू होगा पिंक कैंपेन: चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग
मध्यप्रदेश में शुरू होगा पिंक कैंपेन: चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग
Share:

भोपाल: मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। अब आज फिर से मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का नया बयान सामने आया है। आज बयान देते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने कई मुद्दों को लेकर बातें की। जी दरअसल बीते शुक्रवार शाम हुई बैठक में मंत्री विश्वास सारंग ने सीएम को चिकित्सा शिक्षा विभाग की आगामी योजनाओं से अवगत कराया।

इस दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री बोले- ''जिस तरह से कोरोना फैला, उसे देखते हुए पब्लिक हेल्थ इंस्टीट्यूट जरूरी। कोविड और अन्य बीमारियों पर रिसर्च और स्टडी के लिए एक मध्यप्रदेश स्तरीय इंस्टीट्यूट भोपाल में बनाएंगे, इंस्टीट्यूट में डिग्री और डिप्लोमा कोर्स संचालित होंगे।'' इसी के साथ मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने यह भी बताया कि, ''महिलाओं में भी कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं। जागरूकता के लिए मध्यप्रदेश में पिंक कैंपेन शुरू करेंगे, इसमें ग्रामीण इलाकों पर विशेष फोकस होगा, इसमें शहर गांव में कैंप लगाएंगे, जहां डॉक्टर महिलाओं की जांच करेंगे।''

आपको यह भी बता दें कि राज्य में पिंक कैंपेन के तहत मेडिकल कॉलेजों में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में महिलाओं में प्रसवोत्तर, रक्तस्राव, एनीमिया, सर्वाइकल कैंसर, स्तन कैंसर और ओरल कैंसर की स्क्रीनिंग, रोकथाम और उपचार किए जाएंगे। इसके अलावा सरकार ने पिंक कैंपेन के तहत महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने का फैसला किया है। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में 21 जून से वैक्सीनेशन महाअभियान प्रारंभ होगा। वहीँ वैक्सीनेशन महाअभियान पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, ''MP में 7 हजार सेंटर्स पर 10 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है, इसमें समाजिक संगठनों से जुड़े लोग वैक्सीन लेने के लिए प्रेरक के रूप में सेंटर्स पर उपस्थित रहेगे।''

जानवरों तक पहुंचा Delta वेरिएंट, तमिलनाडु के 4 शेर हुए संक्रमित

India Forex Reserve: भारत के विदेश मुद्रा भंडार में हुआ जबरदस्त इजाफा, रूस को छोड़ा पीछे

एयरफोर्स चीफ भदौरिया बोले- अगले साल तक भारत को मिल जाएंगे सभी 36 राफेल लड़ाकू विमान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -