नये 500 व 2000 के जाली नोट बनाने वाला ग्राफिक डिजाइनर गिरफ्तार
नये 500 व 2000 के जाली नोट बनाने वाला ग्राफिक डिजाइनर गिरफ्तार
Share:

नई दिल्ली:  जाली नोटों से बचने के लिए 500 और 2000 के नए नोट भले ही चलन में आ गए हों, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार के इस मंसूबे पर पानी फिरता दिखाई दे रहा है. चलन में आने के बावजूद देश के अधिकतर लोगों ने नए 500 और 2000 के नोट को देखा तो, लेकिन असली और नकली नोट में फर्क नहीं कर पा रहे. इसी का फायदा उठाने की कोशिश में नकली नोट बनाने वालों का गिरोह जुट गया है. हाल में मिली जानकारी में पता चला है कि  दिल्ली पुलिस ने ऐसे एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए 6.50 लाख रुपये बरामद किए हैं.

इस गिरोह के शातिर दोनों सदस्य 500 और 2000 रुपये के नोट छापकर बाजार में चला रहे थे. दोनों पेशे से ग्राफिक्स डिजाइनर हैं. पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे 500 और 2000 रुपये के नोट डिजाइन करके प्रिंट करते थे. इन दोनों ने नये जाली नोटों को चलने के लिए अपने दोस्तों को ये पैसे उधार दिए थे, ताकि बाद में असली नोट उनके पास आ जाएं. उधार की रकम 20 हजार रुपये बताई जा रही है. वहीं, इन्होंने काफी सारे नकली पैसों से स्थानीय बाजारों में खरीदारी भी की है.

पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है. वही इनसे पूछताछ की जा रही है. 

बैंको में चल रहा है फेक करेंसी का धंधा RBI ने बैंक मैनेजरों के खिलाफ की...

नोटबन्दी में सहकारी बैंकों की साजिश से काला धन हुआ सफ़ेद

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -