रिलायंस जियो एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिए बड़ा धमाका पेश करने जा रहा है. बतौर रिपोर्ट्स, जियो अगले साल खुद का वर्चुअल रियलिटी (वीआर) एप लॉन्च कर सकता है. कंपनी इस योजना को इंग्लैड के बरमिंघम सिटी विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों के साथ साझेदारी कर पूरी करेगी. इस बात की जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय की तरफ से कहा गया कि 'भविष्य में साझेदारी की संभावनाओं की तलाश के लिए और यह जानने के लिए वर्चुअल रियलिटी (वीआर) पेशेवरों की अगली पीढ़ी को किस प्रकार से प्रशिक्षण दिया जा रहा है.'
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्मसीजीआई एक एनिमेशन स्टूडियो है, जिसका ऑफिस मुंबई और पुणे में है. बताया जा रहा है कि इस कंपनी में 90 कलाकार काम करते हैं, जो फिल्मों और टीवी सीरियलों को कंप्यूटर से तस्वीरें और विजुअल सेवाएं देते है. बताया जा रहा है कि, यह कंपनी यूरोप और एशिया की कुछ बड़ी स्टूडियो को भी अपनी सेवाएं मुहैया कराती है.
फिलमसीजीआई के संस्थापक और प्रबंध निदेशक आनंद भानुशाली ने भी ब्रिटेन में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षाविदों के साथ समय बिताया. भानुशाली ने कहा कि, 'आज हमने सहयोग के कई अवसरों पर चर्चा की.'
जानें, क्या है Internet Of Things?
अपने इन ऐप्स में ऐसे सेव करें डाटा
इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहे धमाकेदार ऑफर्स
Fake फोटो से है परेशान तो आजमाएं ये फंडा