जल्द मिल सकते नए इमोजीस, जिसमे होगी हिजाब पहनी महिला
जल्द मिल सकते नए इमोजीस, जिसमे होगी हिजाब पहनी महिला
Share:

नई दिल्ली : स्मार्टफोन यूज़र को अगले साल से अपने फ़ोन में नए इमोजीस देखने को मिल सकते है। इमोजीस एक कार्टून वाली छोटी सी इमेज होती है जिसमे तरह तरह के एक्सप्रेशन्स होते है। इमोजी के बारे में फैसला करने वाली संस्था ‘यूनीकोड’ ने नए संकेतोंं के बारे में तय किया है।

बताया गया है की नए नए इमोजीस की संख्या 51 होगी।  इमोजीस का इस्तेमाल अपने एक्सप्रेशंस को शार्ट में कहने का तरीका है और इसका चलन लगातार बढ़ता जा रहा है सोशल मीडिया के मैसेज बिना इमोजीस के नहीं देखने को मिलते है। ‘यूनीकोड’ द्वारा दिए गए संकेतो से पता चला है की नए इमोजीस में हिजाब पहने हुए महिला, स्तनपान कराती महिला तथा योग करते व्यक्ति का इमोजीस शामिल किया जायेगा।

अनुमान के मुताबिक 51 नए इमोजीस शामिल किये जाने के बाद इमोजीस की संख्या 1,724 इमोजी हो जाएंगी। ये नए इमोजी अगले साल से देखने को मिल सक्कते है । 

 

इस एप्लीकेशन से फिंगरप्रिंट स्कैनर को बनाये हाईटेक

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -