नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल गांधी पर जबरदस्त रूप से हमला करते हुए उन्हें गूंगा गुड्डा तक कह डाला है। नकवी ने राहुल गांधी पर तल्ख टिपप्णी करते हुए कहा की संसद का ‘गूंगा गुड्डा’, ‘सड़क का सूरमा’ बनने की कोशिश में ‘घर (संसद) का न घाट (सड़क) का’ की स्थिति में आ गया है। संसद और सड़क की सियासत जन सरोकार और देश के विकास के मुद्दों के इर्द-गिर्द सिमटी हुई होती है। संसदीय लोकतंत्र का यह पहला मौका है जब ‘ग्रैंड ओल्ड पार्टी’ के ‘ब्रैंड न्यू लीडर’ न तो सड़क की हकीकत समझ पा रहे हैं, न ही संसद का महत्व। राहुल बाबा का ‘नॉनसेंस से न्यूसेंस’ तक का राजनैतिक सफर संसदीय सोच और सड़क की समझ से कोसों दूर है। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा की संसद में कांग्रेस अपने असहयोगात्मक और अहंकारी रुख पर कायम रही है।
कांग्रेस पार्टी सुषमा स्वराज द्वारा अपना पक्ष रखने के बावजूद अपना हल्ला कायम रखे हुए है. मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया की कुल 9 बिल इस सत्र में इंट्रोडक्शन के लिए निर्धारित थे, 8 बिल जो कि राज्यसभा में पेंडिंग हैं, पारित किए जाने थे, जिनमें दो अत्यंत महत्वपूर्ण बिल GST, रियल एस्टेट (रेग्युलेशन ऐंड डिवलपमेंट) बिल 2013 भी हैं। अगर कांग्रेस संसद में ऐसी ही नीति अपनाती रहेगी तो देश की जनता का इसमें बहुत नुकसान है. लगता है कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से ‘राजनैतिक दिवालिया पार्टी’ बन गई है।