जम्मू कश्मीर: मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले पर कश्मीरियों ने मनाया जश्न, शिवसेना ने लहराया तिरंगा
जम्मू कश्मीर: मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले पर कश्मीरियों ने मनाया जश्न, शिवसेना ने लहराया तिरंगा
Share:

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर पर मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले के बाद हर तरफ जश्न का माहौल दिखाई दे रहा है. धारा 370 और 35A हटने के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर में कश्मीरी समति के लोग सेलिब्रेट कर रहे हैं. लोग ढोल नगाड़ों की थाप पर नाच रहे हैं. इनके लिए आज का दिन बेहद विशेष है. इन लोगों का का कहना है कि 5 अगस्त का दिन बेहद ऐतिहासिक है. आज उन्हें असली आजादी मिली है. 

उन्होंने बताया कि 1990 में जिस तरीके से उन्हें कश्मीर से बाहर कर दिया गया था. उसके बाद से ही वह इस दिन की प्रतीक्षा कर रहे थे, मोदी सरकार का ये कदम बेहद साहसिक है. वहीं शिवसेना ने भी मोदी सरकार के इस फैसले की प्रशंसा की है. मोदी सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले के बाद शिवसेना भवन के बाहर समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया और ढोल-नगाड़ों और पटाखों के साथ अपनी खुशी व्यक्त की. 

शिवसेना भवन के बाहर हर ओर तिरंगा लहराता हुआ नज़र आया. जम्मू कश्मीर पर मोदी सरकार के फैसले पर खुशी व्यक्त करते हुए सांसद संजय राउत ने कहा कि 'आज जम्मू कश्मीर लिया है, कल बलूचिस्तान और फिर पाक अधिकृत कश्मीर लेंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि पीएम नरेंद्र मोदी देश के अखंड हिंदुस्तान का सपना पूरा करेंगे.'

मोदी सरकार दे रही सस्ता सोना खरीदने का मौका, आज से ही शुरू हुई योजना

आरबीआई ने जारी किया संसद सदस्य और विधायक से संबंधित ये सर्कुलर

आर्थिक सुस्ती से लड़ने के लिए सस्ते क़र्ज़ को हथियार बनाएगी केंद्र सरकार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -