भारत के 10 राज्यों में मिला नया कोरोना वैरिएंट, इजरायल के वैज्ञानिक ने चेताया
भारत के 10 राज्यों में मिला नया कोरोना वैरिएंट, इजरायल के वैज्ञानिक ने चेताया
Share:

कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर एक बार फिर आफ़ात बनकर टूट पड़ा है। जी दरअसल इससे लड़ते हुए करीब ढाई साल हो गए हैं लेकिन इसके बाद भी यह दुनिया का पीछा छोड़ने को तैयार नहीं है। अब इजरायल के एक वैज्ञानिक ने चिकित्सा बिरादरी और महामारी पर्यवेक्षकों में घबराहट पैदा कर दी है। जी दरअसल इजरायल के वैज्ञानिक डॉक्टर शाय फ्लीशोन (Shay Fleishon) ने दावा किया है कि भारत के 10 राज्यों में कोरोनावायरस का सब-वैरिएंट BA.2.75 मिला है। आप सभी को बता दें कि डॉक्टर Shay Fleishon इजरायल के शीबा मेडिकल सेंटर में मौजूद सेंटर वायरोलॉजी लैब में कार्यरत हैं और हाल ही में उन्होंने लिखा है कि 'BA.2.75 के 2 जुलाई तक 85 सीक्वेंस अपलोड किये गए हैं।

इनमें से ज्यादा भारत (10 राज्य) से हैं। बाकी सात अन्य देशों से हैं। फिलहाल ट्रांसमिशन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।' इसके अलावा Shay Fleishon ने इन कोविड केसों के बारे में विस्तार से बताया भी है। जी दरअसल डॉक्टर के मुताबिक, 2 जुलाई तक भारत में कोविड के नए सबटाइप के 69 केस मिले थे। इसमें 27 महाराष्ट्र, 13 पश्चिम बंगाल, एक-एक दिल्ली और जम्मू कश्मीर और उत्तर प्रदेश, छह हरियाणा, तीन हिमाचल प्रदेश, 10 कर्नाटक, पांच मध्य प्रदेश, दो तेलंगाना में मिले। वहीं जीनोम सीक्वेंसिंग के डेटा पर नजर रखने वाली साइट Nextstrain के मुताबिक, भारत के अलावा सात और देश हैं जहां नया कोविड वैरिएंट मिला है।

जी दरअसल Shay Fleishon ने BA.2.75 को सेकेंड जेनरेशन वैरिएंट बताया है और लिखा है कि, 'ऐसा पहली बार हुआ है कि सेकेंड जेनरेशन वैरिएंट उन देशों से निकलकर दूसरे देश पहुंचे हैं, जहां वे पाये गए थे।' इसके अलावा एक अन्य ट्वीट करते हुए यह भी लिखा गया है कि, 'BA.2.75 क्या आने वाले वक्त में दुनियाभर में फैल जाएगा यह इतनी जल्दी सामने नहीं आ सकता। लेकिन BA.2.75 चिंता पैदा करने वाला जरूर है।'

खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में सामने आए इतने केस

डरा रहा है कोरोना संक्रमण, बीते 24 घंटे में 17000 से अधिक मामले

भारत में नहीं थम रहा कोरोना का प्रकोप, 24 घंटे में सामने आए इतने केस

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -