नागरिक उड्डयन नीति को लेकर मसौदा तैयार
नागरिक उड्डयन नीति को लेकर मसौदा तैयार
Share:

नई नागरिक उड्डयन नीति को लेकर यह कहा जा रहा है कि इसका मसौदा तैयार किये जाने का आखिरी दौर चल रहा है और जितनी जल्दी हो सके इसकी घोषणा भी कर दी जाएगी. मामले में यह जानकारी दे दे कि यह बात कल सोमवार को नागरिक उड्डयन मंत्री पी अशोक गजपति राजू ने कही है. साथ ही मंत्री ने यह भी कहा है कि नई नागरिक उड्डयन नीति का मसौदा तैयार करने की प्रक्रिया आखिरी अवस्था में पहुंच गई है और इसे आखिरी रूप देने से पहले आम राय लेने के लिए सार्वजनिक मंच पर भी रखा जाना है.

इसके तहत कोयंबटूर को अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों से जोड़ने के बारे में जब उनसे बात की गई तो उनका इस मामले में यह कहना था कि बहुत सी विमानन कंपनियों के द्वारा इस द्विपक्षीय समझौते के बाद भी सेवा की शुरुआत नहीं की गई है. इसके साथ ही उन्होंने शहर के हवाईअड्डे के विस्तार यह बताया है कि यह भूमि अधिग्रहण राज्य का विषय है, जैसे ही राज्य सरकार से जरूरी भूमि मिलती है वैसे ही मंत्रालय इस पर काम शुरू कर देगा.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -