भारत में Hero के ये दो स्कूटर हुए लॉन्च, जानिए अन्य खासियत
भारत में Hero के ये दो स्कूटर हुए लॉन्च, जानिए अन्य खासियत
Share:

भारतीय बाजार के साथ ग्लोबल मार्केट्स के लिए Hero Motocorp ने Maestro Edge 125 और Pleasure+ 110 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Maestro Edge 125 के फ्यूल इंजेक्शन वर्जन (FI) की कीमत 62,700 रुपये, i3S (Carb) वेरिएंट की कीमत - 58,500 रुपये (ड्रम) और 60,000 रुपये (डिस्क) की रखी है. ये कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली है. इसके अलावा कंपनी ने अपने पॉपुलर ब्रांड Pleasure+ 110 की कीमत 47,300 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है.स्कूटर्स रेंज लॉन्च करने के बाद Hero Motocorp के पास अब 7 नए प्रोडक्ट्स हो गए हैं, जो कि प्रीमियम मोटरसाइकिल्स और स्कूटर्स सेगमेंट में हैं. Xpulse 200, Xpulse 200T और Xtreme 200S को लॉन्च इससे पहले कंपनी ने X रेंज मोटरसाकिल्स सीरीज मे ग्राहको के लिए उपलब्ध कराया था.

नई Scrambler 1200 जल्द होगी लॉन्च, ये है डेट

Destini 125 की सफलता देखते हुए Hero Maestro Edge 125 को बाजार मे उतारा है और यह अब अल्ट्रा-प्रीमियम और पावरफुल स्कूटर है. Maestro Edge 125 FI पहला ऐसा स्कूटर है जिसमें कंपनी ने फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी शामिल की है. यह इंजन 7,000 rpm पर 9.1bhp की पावर और 5,000 rpm पर 10.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है.i3S कार्ब वेरिएंट की बात करें तो इसमें 125cc एनर्जी बूस्ट इंजन लगा है. जो 6,750 rpm पर 8.7 bhp की पावर और 5,000 rpm पर 10.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है. Hero की i3S टेक्नोलॉजी शामिल कंपनी ने इस वेरिएंट में की है.

क्या है CBS ब्रेकिंग सिस्टम, जानिए

Pleasure+ 110 पावरफुल और स्टाइलिश 110 cc सेगमेंट में स्कूटर है. कंपनी ने इस स्कूटर को युवाओं स्टूटेंड्स और महिलाओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया है. इसमें लगा 110 cc इंजन 7,500 rpm पर 8bhp की पावर और 5,500 rpm पर 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है. फीचर्स की बात करें तो Pleasure+ में फ्रंट ग्लॉवबॉक्स और पॉकेट में USB चार्जर, LED बूट लैंप, इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम और फ्यूल और साइड स्टैंड इंडीकेटर एक नया बैकलिट स्पीडोमीटर के साथ दिया गया है.कंपनी को इस वाहन की अच्छी सेल्स होने का भरोसा है.

ये तीन Scooter है सभी की पसंद, जानिए फीचर

TVS Radeon है दमदार, मात्र 8999 रु देकर लाएं घर

Bajaj Avenger Street 160 से Street 220 कितनी है अलग, जानिए तुलना

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -