लता मंगेशकर ने बताया अपना सक्सेस मंत्र, कहा- 'मुझे बेहद गुस्सा...'
लता मंगेशकर ने बताया अपना सक्सेस मंत्र, कहा- 'मुझे बेहद गुस्सा...'
Share:

स्वर कोकिला के नाम से फेमस लता मंगेशकर का जन्मदिन जल्द ही आने वाला है. जी हाँ, 28 सितंबर को वह अपना 90वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं. वहीं जन्मदिन के पहले दिग्गज गायिका ने अपने दिल की बातें शेयर की हैं. जी हाँ, और केवल इतना ही नहीं लता मंगेशकर ने इस मौके पर अपनी सफलता का मंत्र भी शेयर किया है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में यह पूछे जाने पर कि ''फिर से साल का वह दिन आने वाला है.''

लता मंगेशकर ने कहा, "इसमें क्या खास है? यह दूसरे आम दिनों की तरह ही है क्यों?" इसी के साथ जब उनसे पूछा गया कि ''दुनिया के कुछ महान कलाकार, राजनेता और संगीत के पारखी उनको सबसे महान गायिका घोषित कर चुके हैं और इस दिन सभ्यता का सबसे प्रतिभाशाली गायक पैदा हुआ था...'' तो उन्होंने कहा, "ऐसा लोग सोचते हैं, यह उनका प्यार है. मैंने खुद को कभी खास नहीं समझा. "उन्होंने कहा, "मेरे गायन को सुनने और सराहने वालों ने मुझे विशेष बताया लेकिन मैंने कभी भी अपने आप को इतना खास नहीं समझा. मेरा उद्देश्य जीवन में खुद को एक अच्छा व्यक्ति और एक बेहतर कलाकार बनाने का रहा है." इसी के साथ जब उनसे पूछा गया कि ''जावेद अख्तर ने आपके गायन को पूर्णता का प्रतीक कहा है. आप पूर्णता पर कैसे सुधार कर सकते हैं?''

तो उन्होंने कहा, "मेरे बहुत सारे गाने दोषरहित माने जाते हैं लेकिन वास्तव में वह त्रुटिपूर्ण हैं. जिन खामियों को आप नहीं सुन सकते उन्हें मैं सुन सकती हूं और मेरा विश्वास करें, मैं हर बार अपने गायन में उन खामियों को सुनती हूं." इसी के साथ जब उनसे पूछा गया कि ''आप किस तरह से एक इंसान के रूप में खुद को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास करती हैं..." तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, "मेरा सबसे बड़ा दोष मेरा उग्र स्वभाव था. बचपन में भी मुझे बेहद गुस्सा आता था. मे जल्दी गुस्सा कर दिया करती थी. समय बदला और मैं बड़ी हुई. फिर एक ऐसा वक्त आया जब मैंने इसमें विजय पा ली. मुझे कभी-कभी आश्चर्य होता है कि मेरे भयंकर स्वभाव का अब क्या हो गया है."

दमदार डायलॉग के साथ रिलीज हुआ 'सांड की आंख' का ट्रेलर

माँ बनते ही एमी जैक्सन ने दिखाया अपने बेटे का चेहरा, जानिए क्या रखा नाम

एमी जैक्सन ने दिया बेटे को जन्म, ब्रेस्टफीड कराते शेयर की तस्वीर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -