भारत की हां में हां नहीं मिलाएगा नेपाल : प्रचंड
भारत की हां में हां नहीं मिलाएगा नेपाल : प्रचंड
Share:

काठामांडू : नेपाल में नया संविधान पारित होने के बाद अब नेताओं द्वारा अपने पड़ोसी राष्ट्रों भारत और चीन से अच्छे संबंध बनाए रखने की बात कही गई। जहां नेताओं ने चीन से अच्छे रिश्ते रखने की बात कही वहीं यूनाईटेड कम्युनिस्ट पार्टी के नेता पुष्प कमल दहल प्रचंड ने कहा कि भारत नेपाल का अच्छा दोस्त है और नेपाल भारत का अच्छा मित्र बनना चाहता है मगर वह उसकी हां में हां नहीं मिलाएगा और जी हुजूरी नहीं करेगा।

उन्होंने कहा कि नेपाल भारत की चिंताओं पर ध्यान दे रहा है। उल्लेखनीय है कि भारत से सटी नेपाल की सीमा पर नए संविधान को लेकर तनाव व्याप्त हो गया और लोगों द्वारा किए जाने वाले प्रदर्शन हिंसक हो उठे। भारत द्वारा इस मामले में चिंता जताई गई यही नहीं विभिन्न मतभेद सुलझाने की बात भी कही गई।

प्रचंड द्वारा कहा गया कि रविवार को ही नेपाल का नया संविधान जारी किया गया है, अब इस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। नए संविधान के जारी होने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने कहा कि नेपाल पड़ोसी देशों भारत और चीन के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध आगे बढ़ाएगा। वह अपने मित्र राष्ट्रों से भी ऐसी ही अपील करता है। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -