नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और एनसीपी के नेता दहल की भारत यात्रा तय
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और एनसीपी के नेता दहल की भारत यात्रा तय
Share:

काठमांडू। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल जल्द ही भारत यात्रा करेंगे। वे कई दिनों से भारत आने का मन बना रहे थे लेकिन व्यस्तता के चलते समय नहीं निकाल पा रहे थे। लेकिन अब उनका भारत आना तय हो गया है।  वे 7 सितम्बर से 12 सितम्बर तक भारत की यात्रा पे रहेंगे इसके बाद वे 17 सितम्बर को चीन की यात्रा पर निकल जायेंगे। 

आगे बढ़ी इमरान के शपथ ग्रहण की तारीख, 28 निर्दलीय सांसद पीटीआई में शामिल

गौरतलब है कि ये दहल की पहली भारत यात्रा होगी। इससे पहले नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के दो अन्य  नेता भी भारत की यात्रा कर चुके है। इस यात्रा के दौरान दहल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं से विभिन्न मुद्दों पर वार्तालाप करेंगे और साथ ही भारत और चीन को नेपाल सरकार की नई नीतियों से अवगत कराएँगे।  

15 अगस्त पर होने वाले हैं कई बदलाव, पीएम का भाषण लाएगा नई सौगात

आपको बता दें की भारत और नेपाल के बीच के रिश्ते अब तक दोस्ताना ही रहे है। लेकिन पिछले कुछ सालों से चीन भारत और नेपाल के रिश्तो में दरार डालने की कोशिश कर रहा है। इसलिए भारत सरकार दहल की इस यात्रा से दोनों देशों के रिश्ते और बेहतर होने की उम्मीद कर रही है। गौरतलब है कि इसी साल मई में  प्रधानमंत्री मोदी भी  नेपाल की यात्रा पर गए थे। 

ख़बरें और भी 

कम बजट में लीजिए नेपाल घूमने का मजा

पीएम मोदी ने बताया आईआईटी का नया मतलब, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ ट्रांसफॉर्मेशन

पहले ही दिन राज्यसभा में विपक्ष का दिल जीत चुके नए उपसभापति हरिवंश

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -