टीवी के रियलिटी शो को जज करने वाली नेहा कक्कड़ का कुछ समय पहले ही ब्रेकअप हुआ है और वह अपने ब्रेकअप के कारण लगातार इन दिनों सुर्ख़ियों में छाई रहीं थीं. नेहा ने ब्रेकअप के बाद सभी को अपना दर्दभरा इंस्टाग्राम पोस्ट दिखाया. वहीं अब नेहा कक्कड़ ने अपने उन सभी फैंस को खुश कर दिया है जो उनके ब्रेकअप से दुखी है. जी हाँ, हाल ही में नेहा ने अपनी एक सिंगल तस्वीर शेयर करते हुए एक मैसेज पोस्ट किया है जो आप सभी देख सकते हैं. नेहा कक्कड़ ने लिखा है hank You! I Love you all more than you think I do.. Cant thank you all enough for making me reach where I am today! #Gratitude towards My #NeHearts & #NehaKakkar Lovers
इसी के साथ नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी भी पोस्ट की है और इसमें नेहा ने लिखा- 'आप जब सिंगल होते हो तो आप समय पर सोते हो.' आप सभी को बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब नेहा ब्रेकअप के बाद खुश नजर आईं हो वह इसके पहले भी काफी खुश दिखाई दे चुकीं हैं. बीते दिनों ही मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा- 'कौन हिमांश कोहली मैं किसी हिमांश कोहली को नहीं जानती.'
इससे यह साफ़ जाहिर हो चुका है कि वह हिमांश को पूरी तरह भूल चुकीं हैं, हालाँकि इन सभी पर अब तक हिमांश ने कुछ नहीं कहा है वह अब भी चुप्पी साधे हुए हैं.
मांग में सिंदूर लगाकर कुंभ में पाप धोने पहुंची राखी सावंत, कहा- ''पायलेट बाबा...'
इनके लिए इश्कबाज छोड़ते ही दुल्हन बनी शिवाय की अनिका फैंस हुए हैरान
गल्ली बॉय के प्रमोशन के लिए कपिल के सेट पर पहुंचे आलिया और रणवीर