Movie Review : 'नीरजा' नहीं करेगी आपको निराश
Movie Review : 'नीरजा' नहीं करेगी आपको निराश
Share:

फिल्म का नाम : नीरजा

डायरेक्टर और स्टार कास्ट : राम माधवानी, सोनम कपूर, शबाना आजमी और शेखर रावजियानी

कहानी

'नीरजा' फिल्म आज रिलीज हो गई है. यह फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित है. इस फिल्म में सोनम कपूर, शबाना आजमी और शेखर रावजियानी मुख्य किरदार में है. इस फिल्म की कहानी नीरजा के आसपास ही घूमती है. 5 सितंबर 1986 को कराची एयरपोर्ट पर कुछ आतंकवादी फ्लाइट को हाइजैक कर लेते है. फ्लाइट हाइजैक होने के बार में नीरजा कॉकपिट में बैठे पायलट को बताती है. नीरजा फ्लाइट में बैठे सभी लोगो की जान बचाती है.

डायरेक्शन

इस फिल्म के लिए राम माधवानी ने बहुत मेहनत की है. इस फिल्म में शुरू से लेकर आखरी तक कही भी आपको बोरियत नही लगेगी. नीरजा के जीवन को पर्दे पर बहुत अच्छे से बताया गया है. बस इसमें यह कमी है कि जिन्हे इंग्लिश नही आती है उन्हें आतंकियों की भाषा समझने में परेशानी हो सकती है.

अभिनय

सोनम कपूर ने अपना किरदार बहुत अच्छे से किया है. शबाना आजमी और हरीश टीकू की एक्टिंग भी शानदार रही है. सिंगर शेखर रावजियानी ने भी अपने छोटे से रोल में अच्छी एक्टिंग की है.

संगीत

फिल्म के गाने 'गहरा इश्क' और 'ऐसा क्यों मां' अच्छे है. इस फिल्म के गाने 'जीते हैं चल' ने बहुत तारीफ बटोरी है.

देखें या नहीं...

अगर आप अच्छी बायोपिक देखना चाहते है तो यह फिल्म अच्छी है. इसे देखने पर आपको बिलकुल भी निराशा नही होगी.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -