नीरज और वरुण ने दान की अपने नेशनल फिल्म अवार्ड्स की राशी

नीरज घेवान और गीतकार वरुण ग्रोवर को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. दोनों ने अपने इस अवार्ड की राशि को किसानों के काम के लिए दान कर दिया है. नीरज घेवान को यह अवार्ड उनकी फिल्म 'मसान' के निर्देशन के लिए दिया गया था. और गीतकार वरुण ग्रोवर को 'दम लगा के हईशा' के 'मोह मोह के धागे' गाने के लिए यह अवार्ड दिया गया है.

सोशल नेटवर्किंग साईट पर नीरज घेवान ने यह पोस्ट किया है कि नेशनल अवार्ड के लिए धन्यवाद बोला है. और यह भी कहा है कि दोनों अपनी राशि को किसानों को देंगे.

दोनों मिलकर किसानो के काम के लिए एक लाख रूपये दिए है. नीरज घेवान ने कहा है कि किसानो के लिए यह योगदान इतना बड़ा नही है.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -