फैंस से कहती नजर आईं नीना गुप्ता, 'मेरा वाला कहना भूल जाओ'
फैंस से कहती नजर आईं नीना गुप्ता, 'मेरा वाला कहना भूल जाओ'
Share:

आप सभी जानते ही होंगे एक्ट्रेस नीना गुप्ता हमेशा ही किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में आ ही जाती हैं. वहीं आजकल वह उत्तराखंड के मुक्तेश्वर में हैं. जहां से हाल ही में उन्होंने एक नया वीडियो शेयर करते हुए लोगों से 'मेरे वाला' कहने की आदत को भूलने के लिए कहा. जी दरअसल इस वीडियो में उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि, ''यहां सामान की बेहद कमी है और मैं शैम्पू से लेकर हैंड वॉश तक में पानी डालकर इस्तेमाल कर रही हूं. ताकि वो ज्यादा दिनों तक चल सके.'' इसी के साथ इस वीडियो में नीना ने बताया कि ''हम यहां मुक्तेश्वर में 5-6 दिनों के लिए आए थे, लेकिन अब तो दो महीने हो रहे हैं और चीजें खत्म हो रही हैं. ऐसे में हम जो चीज उपलब्ध है उसी से काम चला रहे हैं, और जो खत्म होने वाली है, उसे बचत करके उपयोग कर रहे हैं. अब हम बचत करते हुए एक सीमा में रहकर जीना सीख गए हैं. ये एक नया अनुभव है और इसमें मुझे कोई मुश्किल भी नहीं हो रही.''

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta) on

इसी के साथ वीडियो में नीना कहती हैं, ''मेरे वाला भूल जाओ. मेरे वाला शैम्पू, मेरे वाला हैंड वॉश, मेरी वाली क्रीम, मेरी वाली चाय की पत्ती, मेरे वाला मॉइश्चराइजर भूल जाओ. मैं जहां हूं ना मुक्तेश्वर में, यहां सबकुछ मिलता है, लेकिन वो मेरा वाला नहीं मिलता ना जो बॉम्बे में मुझे आदत थी. तो मैं सिर्फ 5-6 दिन के लिए आई थी यहां, अब तो दो महीने हो रहे हैं, तो चीजें खत्म हो रही हैं. '' आगे उन्होंने कहा, 'उस दिन शैम्पू खत्म हो रहा था तो मैंने उसमें पानी डाल दिया और पानी डालने के बाद तीन बार मेरे बाल धुल चुके हैं. ऐसे ही वो जो मेरा हैंडवॉश था, वो भी खत्म हो रहा था तो मैंने उसमें भी पानी डाल दिया. छह दिन हो गए हैं, वो भी चल रहा है. टूथपेस्ट तो कोई भी इस्तेमाल कर सकते हैं. क्रीम एक दिन छोड़कर लगा रही हूं, ताकि वो लंबा चले क्योंकि मेरा वाला यहां नहीं मिलता.'

वहीं उन्होंने यह भी बताया, 'मेरे वर्कर को अंडा और चुकंदर उबालने थे, तो मैंने गैस बचाने के लिए दोनों को साथ में उबाल दिया. क्योंकि यहां सिलेंडर की समस्या है और वो आसानी से नहीं मिलता है. इसलिए मैंने गैस की बचत की.'' इसी के साथ आगे नीना बोलीं, 'तो बचत कर करके एक सीमा में रहकर जीना अब हम सीख चुके हैं, ऐसी कोई मुश्किल बात नहीं लग रही है, कोई मुश्किल नहीं हो रही है. एक नई आदत सी पड़ रही है. ठीक है, चाय की पत्ती नहीं है तो जो सामान्य पत्ती उबालकर पीते हैं, उसी को पी लेती हूं. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. ये एक नया अनुभव है, जीवन बदल गया है, अच्छे के लिए बदल रहा है, हालांकि जिसकी वजह से बदल रहा है वो कारण बहुत बुरा है. लेकिन मेरा वाला भूल जाओ.'

पाकिस्तानी होकर भी बॉलीवुड में नाम कमा चुके हैं अली जफ़र

गुमनाम होकर रिक्शे में सफर करता है यह अभिनेता, पहली फिल्म हुई थी सुपरहिट

पुलिस परमिशन दे तो अपनी प्रेमिका से मिलने जाना चाहता है यह एक्टर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -