अब तक देश में 6 लाख कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, फिर भी मंडरा रहा ये खतरा
अब तक देश में 6 लाख कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, फिर भी मंडरा रहा ये खतरा
Share:

देश में कोविड-19 से संक्रमित रोगियों की तादाद बढ़कर 9.36 लाख को पार कर गई है. जिसमें से 5.92 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं, और 3.19 लाख एक्टिव मामले बचे हैं. पिछले साल 24 घंटो के दौरान 20 हजार से अधिक लोग ठीक भी हुए हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार मंगलवार 14 जुलाई तक कुल 1 करोड़ 24 लाख 12 हजार 664 नमूनों का टेस्ट किया गया है. मंगलवार को 1 दिन में ही 3,20,161 सैंपल के परीक्षण किए गए है.

विश्व युवा कौशल दिवस 2020 : दो साल बाद ये होंगी भारत के युवाओं की स्थिति, जानिए इसका अहम उद्देश्य ?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते एक दिन में कोरोना वायरस के 29,429 नए केस सामने आए हैं, जबकि 582 लोगों की मृत्यु हुई है. भारत में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की कुल तादाद 9 लाख 36 हजार 181 हो गई है. जिनमें से 3 लाख 19 हजार 840 एक्टिव केस हैं, जबकि 5 लाख 92 हजार 32 लोग ठीक हो चुके हैं. भारत में अब तक कुल 24,309 लोगों की कोरोना वायरस से जान जा चुकी है. 

कोरोना संक्रमण से आईसोलेट हुए व्यक्ति को साप ने काटा

मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र कोविड-19 के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित प्रदेश है. यहां कुल 2 लाख 67 हजार 665 केस सामने आ चुके हैं, और अब तक 10,695 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. साथ ही, तमिलनाडु में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की तादाद 1 लाख 47 हजार 324 पहुंच गई है. प्रदेश में वायरस से 2,099 लोगों की मृत्यु हुई है. राजधानी दिल्ली में कोविड-19 की तादाद 1 लाख 15 हजार 346 है और 3,446 लोगों की जान जा चुकी है. जो​कि हर राज्य में लिए चौकने वाली बात है.

आज सम्पूर्ण देश को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सम्बोधित करेंगे पीएम मोदी

नागपंचमी 2020 : नागदेवता से जुड़ा हर रहस्य आपके सामने, हर किसी के लिए जानना जरूरी

हरियाणा में होगी बैठक, छिड़ेगा लॉकडाउन और कर्फ्यू का मुद्दा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -