सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक पर जानलेवा हमला
सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक पर जानलेवा हमला
Share:

नई दिल्ली. फेमस रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक पर एक अज्ञात युवक ने हमला कर दिया है.  घटना रविवार शाम की है, जब सुदर्शन ओडिशा के पुरी जिले में आयोजित इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल में हिस्सा ले रहे थे। इस दौरान किसी ने उनकी कलाई घड़ी छीनने की कोशिश की और हमला कर दिया.

सुदर्शन ओडिशा के पुरी में आयोजित एक इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल में हिस्सा ले रहे थे. पांच दिनों तक चलने वाले इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल का उद्घाटन 1 दिसंबर को चंद्रभागा बीच में हुआ. इस दौरान कुछ हमलावरों ने सुदर्शन पटनायक से घड़ी छीनने की कोशिश की और इसी दौरान उनपर हमला कर दिया. 

इसके बाद पटनायक को तुरंत पुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. अज्ञात हमलावर ने उन पर कई प्रहार किए. कलाकार ने बताया कि एक युवक मुझसे हाथ मिलाने के बहाने मेरे पास आया और मेरी कलाई घड़ी छीनने की कोशिश की, जब मैंने उसे रोका तो उसने मुझ पर हमला किया और भीड़ में गायब हो गया.

बता दे कि चंद्रभागा बीच कोणार्क के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर के पास स्थित है. यह कार्यक्रम राज्य सरकार के पर्यटन विभाग की तरफ से आयोजित किया गया था. पटनायक इसके ब्रैंड ऐंबैसड हैं. 

केरल 'लव जिहाद' मामले में हुआ सनसनीखेज खुलासा

दुश्मन के बंकर में बम लेकर घुस गया था ये जवान

तोरा-बोरा में आतंक के अंत के लिए जुटे जवान

 

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -