Article 370: JNU में 'टुकड़े-टुकड़े' गैंग हुआ सक्रिय, सुनाई दिए फिर विरोधी स्वर
Article 370: JNU में 'टुकड़े-टुकड़े' गैंग हुआ सक्रिय, सुनाई दिए फिर विरोधी स्वर
Share:

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्‍मू और कश्‍मीर में सोमवार को एक प्रस्ताव लाकर राज्य से अनुच्छेद 370 हटा दिया है. इसको लेकर राज्यसभा में काफी हंगामा भी हुआ है और मंगलवार को भी लोकसभा में बहस हो रही है. इस बीच जम्मू और कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने और अनुच्छेद 370  हटाने को लेकर सोमवार देर रात दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में एक बार फिर टुकड़े-टुकड़े गैंग की सक्रियता देखने को मिली है. आगे जाने हमारी रिपोर्ट

मॉब लिंचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाएगी बिहार पुलिस 

आपको ध्यान दिला दे कि फरवरी 2016 की तरह सोमवार देर रात JNU कैंपस में एक बार फिर 'आजादी-आजादी' के नारों की गूंज सुनाई दी. सोमवार रात को अचानक कुछ लोगों ने अंधेरे में जमकर नारेबाजी की और इस दौरान अनुच्छेद 370 को वापस लेने की मांग की. नारे लगाने वालों को छात्र बताया जा रहा है, लेकिन इसकी पुष्टि कोई नहीं कर रहा है. बताया जा रहा है कि नारेबाजी के दौरान इन लोगों ने बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया. इसके साथ ही नारेबाजी करने वालों ने सेना को लेकर भी कई बार अपशब्दों का इस्तेमाल किया.

आखिरकार दिल्ली पुलिस को मिली सफलता, 11 महीने बाद सुलझी हेड कांस्टेबल की मर्डर मिस्ट्री

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन लोगों ने खुद को भारतीय बताने से भी परहेज किया. इनका कहना है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना सरासर गलत है और इन्होंने राज्य को दिए गए विशेष राज्य के दर्जे को बहाल करने की भी मांग की. हैरानी की बात है कि हमेशा मुखर रहने और चेहरे के साथ अपनी बात कहने वालों ने जेएनयू में आधी रात के अंधेरे में नारेबाजी तो की, लेकिन ये छात्र मीडिया के कैमरे से कतराते रहे.जम्मू और कश्मीर में चल रहे गहमागहमी के बीच जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की पूर्व छात्र नेता शेहला राशिद ने मोदी सरकार पर हमला बोला है, शेहला राशिद ने एक के बाद एक दस ट्वीट किए. एक में उ्होंने लिखा है- 'भारत ने कश्मीर को एक ब्लैक होल में बदल दिया है. सामान्य जीवन को ऑफ ट्रैक कर दिया है. स्थिति पर कोई स्पष्टता नहीं, सरकार से स्थानीय लोगों के लिए कोई सलाहकार या संचार नहीं है, चारों ओर घबराहट, अटकलें और अफवाहें हैं. फोन और इंटरनेट बंद हैं.'

यहां जॉब के लिए लड़कियों को देना पड़ता है ऐसा टेस्ट..

पुलिसकर्मियों ने बनाया महिला-पुरुष का आपत्तिजनक वीडियो और कर दिया वायरल

नहीं बन पाया पिता तो पत्नी ने ठुकराया, दुखी होकर बन गया किडनैपर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -